MTV शो Ace of Space कंटेस्टेंट दानिश जेहन की कार एक्सिडेंट में मौत, विकास गुप्ता ने किया भावुक पोस्ट
By मेघना वर्मा | Updated: December 21, 2018 10:14 IST2018-12-21T10:14:28+5:302018-12-21T10:14:28+5:30
YouTuber and MTV Show Ace of Space Danish Zehen Death: दानिश जेहन हमेशा ही सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते थे। इंस्टाग्राम पर उनके 891 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स थे।

YouTuber and MTV Show Ace of Space Danish Zehen Death | दानिश जेहन कार एक्सीडेंट | दानिश जेहन डेथ
एमटीवी के रिएलिटी शो के ऐस ऑफ स्पेस के कंटेस्टेंट दानिश जेहन की आज सुबह एक कार एक्सिडेंट में मौत हो गई है। पॉपुलर यूट्यूब ब्लॉगर दानिश की इस मौत के बाद विकास गुप्ता ने इस बात पर एक भावुक पोस्ट किया है।
दानिश जेहन हमेशा ही सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते थे। इंस्टाग्राम पर उनके 891 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स थे। इस घटना ने उनके फैंस के साथ शो Ace of Space को भी बहुत बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि दानिश एक शादी अटेंड करके मुंबई लौट रहे थे। वहीं वाशी के पास उनकी कार का ऐक्सिडंट हो गया। 21 साल के दानिश कुछ ही दिनों पहले शो Ace of Space में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थे जिन्हें दर्शकों का काफी प्यार भी मिल रहा था।
विकास ने इंस्टाग्राम पर दानिश की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'दानिश तू हमेशा ज़हन में रहेगा। मैं बाकी के हाउसगेस्ट्स से यह कैसे कहूं कि अब तुम नहीं लौट रहे। तुम Ace Of Space के कलर्ड हेयर किंग #Coolestbadboi हो। जब मैंने तुम्हें पड़े हुए देखा तो तुम बच्चे की तरह दिख रहे थे और ऐसा लग रहा था कि तुम अब बस उठने वाले हो। तुम काफी दूर चले गए, लेकिन तुम हमेशा मेरे ज़हन #Zehen में रहोगे। यह शब्द सिखाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।'