Bigg Boss विजेता दीपिका कक्कड़ बॉलीवुड में भी कर चुकी हैं काम, विनर की इन बातों से होंगे आप अंजान

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 30, 2018 23:52 IST2018-12-30T23:48:51+5:302018-12-30T23:52:29+5:30

बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट दीपिका कक्कड़ बिग बॉस हाउस की सबसे मजबूत प्रतिभागियों में से एक नजर आईं।

Bigg Boss winner deepika life facts | Bigg Boss विजेता दीपिका कक्कड़ बॉलीवुड में भी कर चुकी हैं काम, विनर की इन बातों से होंगे आप अंजान

Bigg Boss विजेता दीपिका कक्कड़ बॉलीवुड में भी कर चुकी हैं काम, विनर की इन बातों से होंगे आप अंजान

ससुराल सिमर का' में लीड किरदार निभा चुकी दीपिका ने बिग बॉस 12 का खिताब अपने नाम कर लिया है। बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट दीपिका कक्कड़ बिग बॉस हाउस की सबसे मजबूत प्रतिभागियों में से एक नजर आईं। दीपिका ने घर के अंदर खुद के संयम के साथ रखा वह एक ऐसी प्रतियोगी रही जिन्होंने एक बार भी अपना आपा नहीं खोया।

दीपिका के ऊपर घर के अंदर कई आरोप भी लगे फिर भी वह अपने खेल को खेलती रही और जीत हासिल की। बिग बॉस से पहलेदीपिका कक्कड़ ने 'ससुराल सिमर का' के अलावा नागिन, नच बलिए 8 और कयामत की रात जैसे कई शोज में काम किया है। हम आपको बता रहे हैं इनके बारे में कुछ ऐसी बातें जो आप नहीं जानते होंगे... 


-दीपिका ने 'ससुराल सिमर का' से अपने कदम टेलीविजन में जमाए लेकिन इन्होंने इससे पहले नीर भरे तेरे नैना देवी, अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो में भी काम किया है। 

- वह बॉलीवुड में भी अपना डेब्यू कर चुकी हैं। उन्होंने जे पी दत्ता की फिल्म पलटन से बॉलीवुड में कदम रखे थे। 

-ससुराल सिमर का' के को-एक्टर शोएब इब्राहिम के साथ 2015 से रिलेशनशिप में थी। उन्होंने 22 फरवरी 2018 को इस्लाम अपनाते हुए उनसे निकाह कर लिया। निकाह के बाद उनका नाम फैजा हो गया है। 

-दीपिका ने 2010 में टीवी में डेब्यू किया था 

-शोएब से शादी से पहले उनकी शादी एक एयरउफोर्स ऑफीसर से हुई थी लेकिन कुछ सालों में वो शादी टूट गई । जिसके बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में रुख किया था।

-बिग बॉस 12 में जब दीपिका की एंट्री हुई थी शोएब उन्हें गोद में उठाकर स्टेज तक लाए थे। इस दौरान दीपिका कक्कड़ भी इमोशनल हो गई थीं और उनके आंसू आ गए थे। बिग बॉस में आने के बाद श्रीसंत को उन्होंने भाई बयाना था।

Web Title: Bigg Boss winner deepika life facts

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे