बिग बॉस 13 में आए दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है। पिछले एपिसोड की अगर हम बात करें तो इस एपिसोड में छह नए कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है। इन कंटेस्टेंट्स की एंट्री के बाद से घर का पूरा माहौल ही बदल गया है। वीकेंड का वार एपिसोड की अगर बात करें तो इस एपिसोड में बिग बॉस 13 का पहला कैप्टन चुना गया।
वीकेंड का वार एपिसोड में काफी ट्विस्ट देखने को मिला। बिग बॉस के घर में सभी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने के बाद बिग बॉस ने किसी एक कंटेस्टेंट का चुनाव करने को कहा, जिसे वे शो के इस पड़ाव में देखकर खुश नहीं हैं। इस चुनाव में सबसे ज्यादा नाम आरती का आया। लेकिन बिग बॉस ने इसके बाद कंटेस्टेंट को हैरान कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि जिसका नाम सबसे ज्यादा आया उसे बिग बॉस सीजन 13 का कैप्टन बना दिया गया। यानी आरती को बिग बॉस के घर का कैप्टन बना दिया गया।
आरती पहली ऐसी कंटेस्टेंट हैं जिन्हें बिग बॉस सीजन 13 का कैप्टन बनाया गया है। इसी के साथ आरती अब सेफ हो चुकी हैं क्योंकि वे अब नॉमिनेशन प्रक्रिया से बाहर हो गई हैं। आपको बता दें कि बिग बॉस के कैप्टन के लिए अलग से आलीशान रूम बनाया गया है।