मुंबई, 22 सितंबर: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 12' को शुरु हुए 6 दिन हो चुके हैं। आज इस सीजन का पहला वीकेंड का वार फैंस देखेंगे। इस बार शो शुरू होते ही घरवालों के आपस के पंगे खूब देखने को मिले हैं। ऐसे में आज का वीकेंड का वार भी खास होने वाला है
शो को 6 दिन पूरे हो चुके है लेकिन कहीं से भी ऐसा एहसास नहीं हो रहा है और अब जब बारी आने वाली है सलमान खान द्वारा कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएजाने की। वहीं, शुक्रवार को आज के एपिसोड के आखिरी में प्रीकेप को दिखाया गया। जिससे साफ हो गया कि आज सलमना जमकर क्लास लेने वाले हैं।
आज सलमान खान कंटेस्टेंट्स पर काफी नाराज होते हुए दिखने वाले हैं। सलमान खान को भी लगने लगा है कि कंटेस्टेंट्स फुटेज के लिए जानबूझकर घर में लड़ाइया कर रहे हैं औप ये बात वो प्रतियोगियो को कहेंगे भी। सलमान सभी घरवालों से कहते है कि आपके पास एक माइक दिया गया और आसपास कैमरे लगे हुए है और आप लोग कुछ भी बोले जा रहे है। मैं अब तक बिग बॉस के नौ सीजन कर चुका हूं और आज तक मैंने बिग बॉस के घर में ऐसा कभी भी नहीं देखा है।
इतना ही सभी घरवालों की आपस की पोल वह सभी के सामने आज खोलेंगे। इसी बीच वह सृष्टि रोडे को जमकर निशाने पर लेंगे। कयास है कि श्रीसंत का माइक उतारने वाले मुद्दे पर भी वह बात करेंगे। देखना होगा कि आज 12वें सीजन के पहले वीकेंड के वार में सलमान कैसे सभी की क्लास लगाते हैं।