Bigg Boss 12: सीजन का पहला वीकेंड का वार आज, कुछ यूं कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे सलमान खान
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 22, 2018 15:05 IST2018-09-22T13:00:27+5:302018-09-22T15:05:22+5:30
बिग बॉस 12 में आज इस सीजन का पहला वीकेंड का वार फैंस देखेंगे। इस बार शो शुरू होते ही घरवालों के आपस के पंगे खूब देखने को मिले हैं। ऐसे में आज का वीकेंड का वार भी खास होने वाला है

Bigg Boss 12: सीजन का पहला वीकेंड का वार आज, कुछ यूं कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे सलमान खान
मुंबई, 22 सितंबर: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 12' को शुरु हुए 6 दिन हो चुके हैं। आज इस सीजन का पहला वीकेंड का वार फैंस देखेंगे। इस बार शो शुरू होते ही घरवालों के आपस के पंगे खूब देखने को मिले हैं। ऐसे में आज का वीकेंड का वार भी खास होने वाला है
शो को 6 दिन पूरे हो चुके है लेकिन कहीं से भी ऐसा एहसास नहीं हो रहा है और अब जब बारी आने वाली है सलमान खान द्वारा कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएजाने की। वहीं, शुक्रवार को आज के एपिसोड के आखिरी में प्रीकेप को दिखाया गया। जिससे साफ हो गया कि आज सलमना जमकर क्लास लेने वाले हैं।
Who will the housemates blame for the unending havoc in the #BB12 house? Find out in #WeekendKaVaar with @BeingSalmanKhan tonight at 9 PM. #BiggBoss12pic.twitter.com/To080ZVyfK
— COLORS (@ColorsTV) September 22, 2018
आज सलमान खान कंटेस्टेंट्स पर काफी नाराज होते हुए दिखने वाले हैं। सलमान खान को भी लगने लगा है कि कंटेस्टेंट्स फुटेज के लिए जानबूझकर घर में लड़ाइया कर रहे हैं औप ये बात वो प्रतियोगियो को कहेंगे भी। सलमान सभी घरवालों से कहते है कि आपके पास एक माइक दिया गया और आसपास कैमरे लगे हुए है और आप लोग कुछ भी बोले जा रहे है। मैं अब तक बिग बॉस के नौ सीजन कर चुका हूं और आज तक मैंने बिग बॉस के घर में ऐसा कभी भी नहीं देखा है।
इतना ही सभी घरवालों की आपस की पोल वह सभी के सामने आज खोलेंगे। इसी बीच वह सृष्टि रोडे को जमकर निशाने पर लेंगे। कयास है कि श्रीसंत का माइक उतारने वाले मुद्दे पर भी वह बात करेंगे। देखना होगा कि आज 12वें सीजन के पहले वीकेंड के वार में सलमान कैसे सभी की क्लास लगाते हैं।