टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 12 अब धीरे धीरे फिनाले की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में हर कोई जीत के लिए अब अपनी बाजी लगाए हुए भी नजर आ रहा है। अब घर के अंदर दोस्त दुश्मन और दुश्मन दोस्त बनते भी नजर आने लगे हैं। ऐसे में इस हफ्ते घर की कप्तान सुरभी राणा बनी हैं।
ऐसे में वीकेंड का वार से पहले बिग बॉस तीन सहस्यों को जेल के लिए चुनने के कहा था। जिसमें मेघा, जसलीन और दीपिका को जेल की सजा दिलाने के लिए चुना जाता है। सुरभि ने जेल की सजा के पात्रों को चुनते समय जसलीन हैरान रही तो वहीं दीपिका को भी कमजोर कारण बताकर जेल भेज दिया गया।
जिस के बाद घरवालों के इस खेल से जसलीन और दीपिका जेल जाते समय काफी भड़की दिखीं। साथ ही घरवाले भी उनके इस व्यवहार से काफी भड़ जाते हैं। लेकिन इसी बीच बिग बॉस ने रोहित के साथ बड़ा खेल खेलते हुए उन्हें अप्पी फिज़ चुराने के आरोप में दंडित करते हुए उन्हें जेल की सजा दे दी है। इस बीच सुरभि ने अपनी गलती को सुधारते हुए दीपिका को जेल से निकाल दिया और रोहित को उनकी जगह भेज दिया है। इस बीच सुरभि ने अपनी गलती को सुधारते हुए दीपिका को जेल से निकाल दिया और रोहित को उनकी जगह भेज दिया है।
वहीं, इस बार घर से सात कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं जिसमें दीपक, मेघा, करणवीर, दीपिका, रोहित, सृष्टि और जसलीन का नाम शामिल हैं। ऐसे में देखना खास होगा कि कौन सा सदस्य बेघऱ होता है। लेकिन इस अब तक की खबरों के मुकाबिक रोहित इस बार बिग बॉस के घर से बाहर हो सकते हैं उनको शों में जिन कारणों से लाए थे वो वो सब नहीं कर पाए और इस हफ्ते का उनको रवैया काफी निराशा जनक रहा है।