बिग बॉस 12 का आगाज छोटे पर्दे पर 16 सितंबर को हो जाएगा। ऐसे में छोटे पर्दे पर शो के शुरू होने से पहले कलर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पहले ही एपिसोड का प्रोमो पेश कर दिया है। हांलाकि अभी तक किसी भी प्रतियोगी की ऑफिशल लिस्ट जारी भी नहीं की है लेकिन घर में हुए झगड़े का टीजर जरूर डाल दिया है। जारी किए गए इस प्रोमो में फैंस देख सकते हैं कि सलमान खान नजर आ रहे हैं, और घर की चार फीमेल मेंबर भी हैंय़
इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री से पहले घर के बाहर एक आउट हाउस बनाया गया है। इस हाउस में पहले ही कंटेस्टेंट को एंट्री मिल चुकी है।आउटहाउस में जिस कंटेस्टेंट को अच्छे वोट्स मिलेंगे उसकी ही बिग बॉस के घर में एंट्री होगी।
अब कंटेस्टेंट को वोट करने के लिए दर्शकों को एलिमिनेशन तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब जिस कंटेस्टेंट को दर्शका बिग बॉस के घर के अंदर देखना चाहते हैं उसे ही एंट्री दिल पाएंगे।
पहले दिन ही वोटिंग होगी और जनता एक जोड़ी को अंदर भेजेगी, सुरभि और कृति रोडीज में आ चुकी हैं। सुरभि राणा पेशे से डेंटिस्ट हैं जबकि कृति जीएसटी इंस्पेक्टर हैं. मेकअप आर्टिस्ट मिताल जोशी और रोशमी बनिक बिजनेसवूमन हैं। इस तरह इन चारों ने घर में एंट्री लेते ही धमाल मचा दिया । वैसे सलमान का बिग बॉस 12 का वीडियो भी आ गया है। अब फैंस को रविवार का जमकर इंतजार है जब शो ऑनएयर होगा।