लाइव न्यूज़ :

Bigg Boss 13: 'बिग बॉस' के घर में इश्क में डूबे नजर आ चुके हैं ये आशिक, देखे लिस्ट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 28, 2019 06:19 IST

Bigg Boss Love Affairs बिग बॉस का नाम लिया जाए और प्यार का नाम लिया जाए हो ही नहीं सकता है। बिग बॉस के घर में कईयों को इश्क फरमाते देखा गया है।

Open in App

रियलिटी शो का बदशाह कहा जाने वाला शो बिग बॉस 29 सितंबर से एक बार फिर से आने को तैयार है। बिग-बॉस के घर में हर तरह का ड्रामा होते दर्शक देखते हैं। दर्शक यहां प्रतियोगियों को दोस्ती, लड़ाई झगड़े के साथ इश्क में डूबे भी देखते हैं। हर बार की तरह से इस बार भी शो में फैंस को बहुत कुछ नया देखने को मिलने वाला है।

शो के अब तक के लगभग हर एक सीजन में इश्क का तड़का लगते देखा गया है। कई बार ये प्यार प्रतियोगियों पर इस कदर चढ़ा कि ये इंटीमेट तक हो गए। अब तक बिग-बॉस के 10 सीजन सामने आ चुके हैं और 11वां सीजन दर्शकों को देखने को मिल रहा है। लेकिन ये जो प्रेमी घर के अंदर इश्क में डूबे होते हैं बाहर आते ही एक दूसरे को इस कदर भूले कि मानों घर के अंदर का प्यार इनका महज शो में टिके रहने का हथकंडा था। आइए जानते हैं उन प्रतियोगियों के बारे में जो इश्क में डूबकर एक दूसरे के करीब आए-

राजीव पॉल और दिलनाज- राजीव पॉल और दिलनाज दोनों साल 2012 में बिग-बॉस के घर में नजर आए थे। 14 साल की शादी के बाद राजीव और दिलनाज ने तलाक की अर्जी दी हुई थी। इस दौरान राजीव दिलनाज से ये कहते हुए भी नजर आए कि वह अब भी उनसे प्यार करते हैं। वहीं दूसरी तरफ वह दूसरी घर सदस्य सना खान के साथ क्लोज होते दिखाई दिए।

बंदगी-पुनीश - बंदगी कलरा और डेनिस नागपाल रिलेशनशिप में थे। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक बंदगी डेनिस की बदौलत ही बिग-बॉस के घर तक पहुंचीं। अब घर के अंदर बंदगी को-कंटेस्टेंट पुनीश के साथ नजदीकियां बढ़ा रही हैं। हाल ही में बंदगी और पुनीश बिग-बॉस के घर में कैमरा के सामने एक दूसरे को किस करते पाए गए थे।

प्रिंस नरूला-युविका चौधरी- प्रिंस और युविका बिग बॉस के 9वें सीजन में नजर आए थे। ये दोनों शो के दौरान एक दूसरे के कई बार करीब आते देखे गए थे। ये कपल अक्सर अकेले में एक दूसरे के साथ समय बिताता दर्शकों को ज्यादा दिखा था। वहीं, शो के इस सीजन को अब तक काफी समय हो चुका है लेकिन ये कपल अभी भी इश्क में डूबा हुआ है।

मनु पंजाबी-मोनालिसा- बिग-बॉस 10 में मोनालिसा एक स्टेबल कंटेस्टेंट के तौर पर उभरीं। इस दौरान उनकी मन्नू पंजाबी के साथ काफी नजदीकियां बढ़ीं। वहीं वह एक दूसरे के साथ टची भी हुए। लेकिन दोनों ने बाद में क्लियर करा कि दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं है। हांलाकि टीवी पर दर्शकों के इनकी नजदीकी काफी दिखी।

मनवीर-नितिभा - बिग-बॉस के घर में मनवीर गुज्जर और नितिभा एक दूसरे के काफी करीब आ चुके थे। इस दौरान उन्हें घर में 'देसी बाबू, विदेशी मेम' कह कर पुकारा जाने लगा था। लेकिन इन दोनों ने ना तो शो के अंदर और ना ही बाहर अपने इश्क को लेकर खुलकर बोला। बस दोनों शो के दौरान काफी करीब आते देखे गए थे।

राहुल-पायल- बिग-बॉस के घर में इस मामले में खास उदाहरण के तौर पर राहुल महाजन का नाम सबसे पहले आता है। सबसे पहले शो में राहुल ने मोनिका बेदी के साथ फ्लर्ट किया।वहीं उन्होंने मोनिका को प्रपोज भी किया। लेकिन मोनिका ने उन्हें साफ इनकार कर दिया। कुछ दिनों के बाद उन्हें घर के अंदर ही को-कंटेस्टेंट पायल रोहतगी के साथ इंटिमेट होते देखा गया। 

गौरब-माही- गौरब और माही बिग बॉस के 10वें सीजन में आए थे। इनका प्यार अब तक का सबसे अलग बताया जाता है। इन दोनों को शो के दौरान प्यार में लड़ते देखा गया था। ये कपल एक ऐसा था जो बिना बोले एक दूसरे से इजहारे मुहाब्बत करने वाला बना। इस जोड़े को भी कई बार काफी करीब देखा गया।

सोमी- दीपक

दीपक और सोनी और बिग बॉस 12 में सबसे ज्यादा निगाहें रहीं। ऐसे में तो दोनों का अफेयर नहीं चला । लेकिन दीपक ने शो के दौरान सोमी पर जमकर लाइम मारी और सामी भी इस लाइन पर खूब इतराती नजर आईं थीं। इस सीजन की प्यार में डूबे रहने वाली यही एक जोड़ी थी।

 

टॅग्स :बिग बॉस सीजन 13बिग बॉस
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीBigg Boss 19 Double Eviction: अशनूर कौर और शहबाज बादशाह आउट?, फैंस को सलमान खान का झटका, फिनाले से प्रशंसक शॉक्ड

बॉलीवुड चुस्कीबिग बॉस गर्ल तान्या मित्तल की लग्जरी लाइफ का सच?, बातें सुनकर लोटपोट हुए यूजर्स...

टीवी तड़काBigg Boss 19: बिग बॉस में अपनी एंट्री को लेकर भोजपुरी अदाकारा नीलम गिरी ने कहा, ‘मैं यहां अटेंशन पाने नहीं, जीतने आई हूं’

बॉलीवुड चुस्कीकौन हैं फरहाना भट्ट?, रियलिटी शो “बिग बॉस 19” में दिखाएंगी धमाल

बॉलीवुड चुस्कीBigg Boss 19: आमाल मलिक, जीशान कादरी और कॉमेडियन प्रणीत मोरे सहित 16 प्रतिभागी ‘बिग बॉस 19’ में मचाएंगे धमाल, 19वां संस्करण शुरू

टीवी तड़का अधिक खबरें

टीवी तड़काBigg Boss 19 Grand Finale: क्या ग्रैंड फिनाले से पहले तान्या मित्तल बिग बॉस के घर से होंगी बाहर?

टीवी तड़काBigg Boss 19: मीडिया राउंड में पत्नी और बच्चों के बारे में सेंसिटिव सवाल पर गौरव खन्ना हुए भावुक | VIDEO

टीवी तड़काBigg Boss 19 Grand Finale: 7 दिसंबर को मिलेगा 'बिग बॉस 19' का विनर, नए प्रोमो में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स का हुआ खुलासा | WATCH

टीवी तड़काBigg Boss 19 Voting Trend: वीकेंड का वार का बेसब्री से इंतज़ार, कौन आगे है और कौन सबसे पीछे?

टीवी तड़काBigg Boss 19: तान्या मित्तल बेचती थीं 'एडल्ट खिलौने', मालती चाहर ने किया चौंकाने वाला खुलासा