टेलीविजन की दुनिया में आने वाले सीरियल्स का क्रेज फैंस के बीच हमेशा जमकर रहता है। हर रोज अनेकों चैनलों में आने वाले सीरियल फैंस को जमकर पसंद आ रहे हैं। जिनको देखने के लिए उनके बीच जमकर उत्सुकता भी देखी जाती है। इसी वजह से टीआरपी पर भी काफी असर पड़ रहा है।
ऐसे में टीआरपी के खेल के कारण हर के शो में जबरदस्त तड़के भी लगाए जाते हैं। बीएआरसी ने इस हफ्ते की लिस्ट जारी की है। इस बार कई सीरिय़ल पर इसका असर पड़ा है। कुछ इस लिस्ट में शामिल हुए हैं तो कुछ गायब हो गए हैं। आइए जानतें हैं क्या कहती है टीआरपी लिस्ट-
ये रिश्ता क्या कहलाता है
कार्तिक नायरा एक बार फिर से लंबे समय के बाद मिल गए हैं, तो वहीं कार्तिक की वेदिका से दूसरी शादी भी हो गई है। ये सब कुछ ऊतर चढ़ाव ने शो को पहले पायदान पर पहुंचा दिया है
कुंडली भाग्य
प्रीता और करण की शादी का ट्वि्स्ट फैंस को जमकर पसंद आ रहा है। यही कारण है कि इस हफ्ते शो दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।
कुमकुम भाग्य
कुमकुम भाग्य ने एक बार फिर से टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है। शो इस बार तीसरे पायदान पर रहा है।
द कपिल शर्मा शो
जबिक चौथे नंबर पर कपिल शर्मा का शो रहा। कपिल का शो लंबे वक्त से टीआरपी में पिछड़ रहा था लेकिन कुछ हफ्तों से इसकी टीआरपी बढ़ी और अब यह नंबर चार पर कब्जा जमाए हुए है।
सुपरस्टार सिंगर
कई रियलिटी शोज के बीच सुपरस्टार सिंगर ने अपनी खास जगह बना ली है। इस शो को फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं यही कारण है कि शो पांचवे नंबर पर पहुंच गया है।
ये रिश्ते हैं प्यार के
कुणाल कुलू की शादी के तड़के के बीच मिष्टी अबीर के रिश्ते को फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं। इस हफ्ते ये रिश्ते हैं प्यार के छठवें नंबर पर पहुंच गया है।
टॉप 10 सीरियल की लिस्ट
1. ये रिश्ता क्या कहलाता है2. कुंडली भाग्य3. कुमकुम भाग्य4. द कपिल शर्मा शो5.सुपरस्टार सिंगर 6.ये रिश्ते हैं प्यार के 7. तारक मेहता का उल्टा चश्मा8. कसौटी जिंदगी के 29. तुझसे है राब्ता 10. डांस दीवाने 2