लाइव न्यूज़ :

Assembly Elections 2023: "सोनिया गांधी मुझे बनाएंगी मुख्यमंत्री", कांग्रेस सांसद कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी का सनसनीखेज दावा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 15, 2023 11:50 IST

तेलंगाना में कांग्रेस सांसद कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने कथिततौर पर दावा किया है कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पार्टी की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी ने उन्हें तेलंगाना चुनाव में जीत के बाद सूबे की कमान देने का वादा किया है।

Open in App
ठळक मुद्देतेलंगाना में कांग्रेस सांसद कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने कथिततौर पर किया सनसनीखेज दावा रेड्डी ने कहा कि सोनिया गांधी ने उन्हें तेलंगाना चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया हैवैसे तेलंगाना में रेवंत रेड्डी, पूर्व राज्य प्रमुख उत्तम रेड्डी और कांग्रेस नेता मधु गौड़ भी सीएम रेस में हैं

हैदराबाद:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नलगोंडा के सांसद कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी का एक वीडियो विधानसभा चुनाव के बीच सनसनीखेज तरीके से वायरल हो रहा है। उस वीडियो में सांसद कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी कथिततौर पर दावा करते हुए नजर आ रहा हैं कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पार्टी की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी ने उन्हें चुनाव में जीत के बाद सूबे की कमान देने का वादा किया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक वीडियो में सांसद कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी का कथिततौर पर दावा करते हुए कह रहे हैं, "सोनिया गांधी मुझे मुख्यमंत्री का पद देने जा रही हैं।"

जानकारी के अनुसार लगभग पांच सेकंड की वह कथित क्लिप उस वक्त की है, जब सांसद रेड्डी बीते मंगलवार को नलगोंडा में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने जनसभा को तेलुगु में संबोधित करते हुए कहा, "अगर चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी को तेलंगाना की सत्ता मिलती है तो सोनिया गांधी मुझे मुख्यमंत्री पद देने जा रही हैं। सोनिया जी ने कहा कि यहां मुझसे वरिष्ठ कोई नहीं है।"

इस पूरे मामले में सबसे दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस पार्टी ने आधिकारिक तौर पर तेलंगाना विधानसभा चुनाव में अभी तक मुख्यमंत्री पद के चेहरे घोषित नहीं किया है। वैसे तेलंगाना कांग्रेस में कई संभावित नेता हैं. जिन्होंने पार्टी के सत्ता में लौटने पर मुख्यमंत्री पद के लिए अपना दावा पेश किया है।

इस नेताओं में राज्य कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी, पूर्व राज्य प्रमुख उत्तम रेड्डी और कांग्रेस नेता मधु यक्षी गौड़ का नाम प्रमुख दावेदारों में से एक है।

जहां तक नलगोंडा से लोकसभा सीट से सांसद कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी का सवाल है तो 2019 से लोकसभा के सदस्य हैं और 2022 से तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के स्टार प्रचारक हैं। इसके अलावा वो तेलंगाना कांग्रेस विधायक दल के उप नेता और नलगोंडा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक भी रहे हैं।

मालूम हो कि तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और चार अन्य चुनावी राज्यों के साथ वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होनी है। राज्य में भाजपा, बीआरएस और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है।

साल 2018 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), जिसे पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नाम से जाना जाता था। उसने 119 विधानसभा सीटों में से 88 सीटें जीतकर सत्ता हासिल की थी। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस महज 19 सीटों पर सिमटकर दूसरे स्थान पर थी।

टॅग्स :तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023विधानसभा चुनाव 2023सोनिया गाँधीकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

तेलंगाना अधिक खबरें

तेलंगानाHyderabad: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, एआईएमआईएम कांग्रेस के साथ मिलकर लोगों को धोखा दे रहे हैं

तेलंगानाMahmood Ali faints: तेलंगाना के पूर्व डिप्टी सीएम हुए बेहोश, वीडियो आया सामने

तेलंगानावाईएस शर्मिला आज वाईएसआर तेलंगाना पार्टी का कांग्रेस में करेंगी विलय, जगन मोहन रेड्डी के लिए भारी चुनौती

तेलंगाना"केसीआर ने विधानसभा चुनाव से पहले चुपके से खरीदा 22 लैंड क्रूजर", मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने लगाया बड़ा आरोप

तेलंगानाTelangana Assembly Elections 2023: कांग्रेस के दो सांसद ने लोकसभा से दिया इस्तीफा, आखिर क्या है कारण