लाइव न्यूज़ :

Assembly Elections 2023: डीएमके ने कांग्रेस को दिया समर्थन, बोली- 'पार्टी कैडर कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताएं'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 21, 2023 15:35 IST

तमिलनाडु की सत्ता पर काबिज मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की पार्टी डीएमके ने मंगलवार को आधिकारिक तौर घोषणा की है कि वह 2023 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दे रही है।

Open in App
ठळक मुद्देतमिलनाडु की सत्ता पर काबिज मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की पार्टी डीएमके ने किया बड़ा ऐलान डीएमके ने कहा कि वो तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दे रही हैपार्टी ने तेलंगाना में अपने विंग और कैडरों से कहा कि वो कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए काम करें

हैदराबाद: विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की प्रमुख घटक और तमिलनाडु की सत्ता पर काबिज मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की पार्टी डीएमके ने मंगलवार को आधिकारिक तौर घोषणा की है कि वह 2023 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दे रही है।

डीएमके ने तेलंगाना में कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में समर्थन देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये जारी बयान में कहा, "तेलंगाना में डीएमके पार्टी के सभी विंग और कैडरों को आदेश दिया जाता है कि वो 'इंडिया' गठबंधन की ओर से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की जीत के लिए प्रयास करें।"

पार्टी की ओर से कहा गया है कि डीएमके तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए के अपने सभी विंग और तेलंगाना कैडरों को आदेश देता है कि वह एक चुनाव कार्य समिति बनाए और उसके माध्यम से कांग्रेस पार्टी के साथ कड़ी मेहनत करते हुए उनके प्रत्याशियो को जीत सुनिश्चित करे।

मालूम हो कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में सूबे की सत्ताधारी बीआरएस, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के लिए एक सप्ताह से कुछ अधिक दिनों का वक्त बचा है। ऐसे में चुनावी समर में कूदे सभी राजनीतिक दल जीत पाने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं।

तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और मतों की गिनती चार अन्य चुनावी राज्यों के साथ 3 दिसंबर को होगी।

साल 2018 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो उस चुनाव में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), जिसे पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नाम से जाना जाता था। उसने कुल 119 सीटों में से 88 सीटें जीती थी, वहीं विपक्षी दल कांग्रेस को महज 19 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा था।

टॅग्स :तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023विधानसभा चुनाव 2023डीएमकेकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए

कारोबारविपक्ष फ्रस्ट्रेशन में हैं, कुछ भी बयान देते हैं, सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा-जनता ने कांग्रेस की नीतियों को पूरी तरह से नकार दिया

भारतसतीश जारकिहोली के रात्रिभोज में पहुंचे मुख्यमंत्री सिद्धरमैया?, शिवकुमार ने कहा, रात्रिभोज पर मिलने में क्या गलत है?, क्या हम कह सकते रात्रिभोज मत करो?

भारतजनता के असीम प्रेम और समर्थन से बड़ी प्रेरणा, विजय ने कहा-मेरी जिंदगी के हर पड़ाव में तमिलनाडु के लोग मेरे साथ रहे

भारतPunjab Local Body Election Results: पंजाब में 22 जिला परिषद के 347 क्षेत्र और 153 पंचायत समिति के 2,838 क्षेत्रों में चुनाव, आप ने 63 और 54 फीसदी में विजय पताका लहराई, देखिए कौन जीता?

तेलंगाना अधिक खबरें

तेलंगानाHyderabad: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, एआईएमआईएम कांग्रेस के साथ मिलकर लोगों को धोखा दे रहे हैं

तेलंगानाMahmood Ali faints: तेलंगाना के पूर्व डिप्टी सीएम हुए बेहोश, वीडियो आया सामने

तेलंगानावाईएस शर्मिला आज वाईएसआर तेलंगाना पार्टी का कांग्रेस में करेंगी विलय, जगन मोहन रेड्डी के लिए भारी चुनौती

तेलंगाना"केसीआर ने विधानसभा चुनाव से पहले चुपके से खरीदा 22 लैंड क्रूजर", मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने लगाया बड़ा आरोप

तेलंगानाTelangana Assembly Elections 2023: कांग्रेस के दो सांसद ने लोकसभा से दिया इस्तीफा, आखिर क्या है कारण