लाइव न्यूज़ :

MWC 2018: ZTE ने ड्यूल कैमरा के साथ लॉन्च किए 3 नए बजट स्मार्टफोन्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 27, 2018 6:45 PM

ZTE के ये स्मार्टफोन्स बाजार में मौजूद दूसरे स्मार्टफोन्स को टक्कर दे सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देZTE ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में अपने 3 नए फोन लॉन्च किएZTE के ब्लेड वी9, ब्लेड वी9 वीटा और टेम्पो गो स्मार्टफोन को किया गया लॉन्च

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2108 इंवेट में अपने तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इन्हें ZTE ब्लेड V9, ZTE ब्लेड V9 वीटा और ZTE टेंपो गो नाम से शामिल किया है। ये फोन्स बजट सेगमेंट में पेश किए गए हैं। साथ ही, इनके फीचर्स की अगर बात करें तो यह खास फीचर्स से लैस है। आपको बता दें कि ZTE टेंप गो एंड्रॉयड गो ओपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है।

इन स्मार्टफोन्स को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही थी। फोन्स से जुड़ी कई लीक भी सामने आ चुकी हैं। अब इन खबरों को विराम देते हुए कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। कहा जा रहा है कि ZTE के ये स्मार्टफोन्स बाजार में मौजूद दूसरे स्मार्टफोन्स को टक्कर दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: MWC 2018: लेनोवो ने अलेक्ज़ा सपोर्ट के साथ लॉन्च किए 2 नए लैपटॉप, जानें कीमत और फीचर्स

इन फोन्स की कीमत और उपलब्धता

इन स्मार्टफोन्स के कीमत पर अगर गौर करें तो, ज़ेडटीई ब्लेड V9 की कीमत लगभग 14,300 रुपये होगी और ब्लेड V9 वीटा 21,400 रुपये कीमत वाला हैंडसेट हो सकता है। टेम्पो गो की कीमत 5,200 रुपये के करीब होने की संभावना है। हालांकि फोन की उपलब्धता को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

आइए जानते हैं ZTE ब्लेड V9, ZTE ब्लेड V9 वीटा और ZTE टेंपो गो के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

SpecificationsZTE Blade V9 VitaZTE Blade V9ZTE Tempo Go
Display5.45″5.7″5″
Resolution, Aspect RatioFHD+; 18:9FHD+; 18:9480 x 854
SoCQualcomm Snapdragon 435;8x Cortex-A53 @1.4GHzQualcomm Snapdragon 450;8x Cortex-A53 @1.8GHzQualcomm Snapdragon 210
GPUAdreno 505Adreno 506Adreno 304
RAM & Internal Storage2GB + 16GB;3GB + 32GB3GB + 32GB;4GB + 64GB1GB + 8GB
MicroSD ExpandabilityYesYesYes
USB PortmicroUSBmicroUSBmicroUSB
Rear CameraDual; 13MP Autofocus + 2MP Fixed FocusDual; 16MP Autofocus + 5MP Fixed Focus5 MP
Front Camera5MP Fixed Focus8MP Fixed Focus2 MP
Battery3200 mAh3100 mAh2200 mAh
Android VersionAndroid 8.1 OreoAndroid 8.1 OreoAndroid 8.0 (Oreo Go)

 ZTE Blade V9 के स्पेसिफिकेशन

ब्लेड V9 फोन में 5.7 इंच का फुल एचडी प्लस एस-आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है। जुगलबंदी के लिए 3/4 जीबी के रैम मौज़ूद हैं। ड्यूल सिम के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन है एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है।

कैमरे की बात करें तो हैंडसेट में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। एक सेंसर 16 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरा पीडीएएफ और ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश फीचर से लैस है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग में मददगार है। ब्लेड वी9, 32 जीबी/ 64 जीबी स्टोरेज विकल्प में आया है। स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाए जाने का विकल्प शामिल है। फोन को पावर देती है 3,100 एमएएच की बैटरी। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में वाई-फाई, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी, जीपीएस, हेडफोन जैक शामिल हैं। हैंडसेट ऐक्सेलरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर से लैस है। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के पीछे की तरफ दिया गया है।

ZTE Blade V9 Vita के स्पेसिफिकेशन

ड्यूल सिम वाले ब्लेड V9 वीटा में 5.45 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है। हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर से लैस है। जुगलबंदी के लिए 2जीबी/3जीबी के रैम दिए गए हैं। स्टोरेज विकल्प 16 जीबी व 32 जीबी के हैं। कैमरे की बात करें तो हैंडसेट के रियर में एक 13 मेगापिक्सल सेंसर और दूसरा 2 मेगापिक्सल सेंसर मौज़ूद है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग में मददगार है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,200 एमएएच की बैटरी मौज़ूद है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में जीपीएस, हेडफोन जैक, माइक्रो-यूएसबी, वाई-फाई, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ फीचर शामिल हैं। फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौज़ूद है।

 ZTE Tempo Go स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 5 इंच का FWVGA डिस्प्ले दिया है, जो 480 x 854 पिक्सल स्क्रीन रिजॉल्यूशन के साथ आता है।  यह हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 1 जीबी रैम दी गई है। वहीं, इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी का है। हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 गो एडिशन पर चलता है।

इसमें फोटोग्राफी के लिए 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। वहीं फोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हार्डवेयर की बात करें, तो इसमें 1.1GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर दिया है। फोन में 1GB रैम और 8 GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: MWC 2018: ड्यूल रियर कैमरा के साथ HMD ग्लोबल ने लॉन्च किया Nokia 8 Sirocco फ्लैगशिप स्मार्टफोन

एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड इस फोन पर एंड्रॉयड गो एप्स जैसे कि जीमेल गो, यूट्यूब गो, मैप्स गो यूज किए जा सकते हैं। पावर बैकअप के लिए फोन में 2200 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि ये 12 घंटे की टॉक-टाइम और 220 घंटे स्टैंडबाय टाइम देदी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4G LTE, वाई-फाई (a/b/g/n), ब्लूटूथ 4.1, GPS, 3.5 मिमी हैडफोन जैक और एक माइक्रो USB पोर्ट जैसे फीचर्स हैं।

टॅग्स :मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेसज़ेडटीई
Open in App

संबंधित खबरें

टेकमेनियाभारत के बाद अमेरिका ने बढ़ाई चीन की मुश्किल, इन 2 कंपनियों के उत्पादों को बताया राष्ट्र के लिए खतरा

टेकमेनियाTRAI जल्द ही इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के लिए नियमन तय कर सकती है

टेकमेनियाअब हाथ में पहन सकेंगे अपना फोन, Nubia कंपनी ने लॉन्च किया ऐसा स्मार्टफोन

टेकमेनियाMWC 2019: दुनिया का पहला 5 कैमरे वाला Nokia 9 PureView आया सामने, इतनी कीमत पर होगी बिक्री

टेकमेनियाMWC 2019: Huawei Mate X 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, सिर्फ 3 सेकेंड में डाउनलोड होगी 1GB की फिल्म

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियावैश्विक आंकड़े 75% की तुलना में भारत में 92% नॉलेज वर्कर्स एआई का करते हैं उपयोग

टेकमेनियाReliance Jio launches Rs 888: जियो धमाका, ₹888 की कीमत पर बेहतरीन OTT स्ट्रीमिंग प्लान पेश, कैसे उठाएं फायदा

टेकमेनियाOpenAI Chat GPT-4o: गूगल से पहले OpenAI ने ये नया वर्जन किया लॉन्च, GPT-4o करेगा अब आपका ये खास काम

टेकमेनियाBSNL to launch 4G services: लो जी हो जाएं तैयार!, स्वदेशी प्रौद्योगिकी पर आधारित 4जी सेवाएं अगस्त में होगी लॉन्च, बीएसएनएल ने कसी कमर, जानें क्या होगा असर

टेकमेनियाBajaj Pulsar 400 Launch: लॉन्च से पहले 'बजाज पल्सर 400' की जानकारी लीक, जानें प्रीमियम बाइक की खासियत