चीनी कंपनी Xiaomi भारत में आज अपना एक नया प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है। शाओमी ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए एक ट्वीट किया है, जिसमें एक इमेज को शेयर किया गया है। इमेज पर "never take your eyes off," का टैगलाइन लिखा है जिसका मतलब है कि "आप अपना आंख कभी बंद न करें"। शेयर किए गए इमेज को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कंपनी सिक्योरिटी के लिए Mi Sphere कैमरा लॉन्च कर सकती है।
बता दें कि भारतीय बाजार में Xiaomi का Mi Home Security Camera 360 पहले से ही मौजूद है। भारत में इसकी कीमत 2,699 रुपये है। ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी ने अपने इस सेगमेंट में विस्तार करते हुए नया मी होम सिक्योरिटी कैमरा पेश कर सकती है। बता दें कि कंपनी का आने वाला सिक्योरिटी कैमरा फिलहाल चीन और यूएस में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Mi Home Security Camera फीचर्स और कीमत
चीनी मार्केट में मी होम सिक्योरिटी कैमरा की कीमत 129 चीनी युआन (लगभग 1,400 रुपये) है। इसका मॉडल नंबर SXJ02ZM है। मी होम सिक्योरिटी कैमरा की खासियत यह है कि ये 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आता है। Mi Home Security Camera 130 डिग्री वाइड-एंगल लेंस से लैस है। शाओमी ब्रांड का यह कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पावर डिटेक्शन इंजन, इंफ्रेड नाइट विज़न और टू-वे ऑडियो कम्युनिकेशन जैसे फीचर्स के साथ आता है।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आज शाओमी 360-डिग्री एक्शन कैमरा से लैस Mi Sphere Camera को उतार सकती है। आधिकारिक जानकारी सामने आने तक का इंतजार करना होगा कि आज कंपनी आखिर अपने किस प्रोडक्ट से पर्दा उठाने वाली है।