लाइव न्यूज़ :

Xiaomi Redmi 6 vs Realme 1 vs Honor 7C: जानें कौन है किससे बेहतर?

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 16, 2018 07:36 IST

हमने Xiaomi Redmi 6 की तुलना Realme 1 और  Honor 7C से की है। ये तुलना रेडमी 6 की कीमत और स्पेसिफिकेशन के लिहाज से की गई है।

Open in App

चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi ने हाल ही में अपना बजट स्मार्टफोन Redmi 6 को लॉन्च किया है। रेडमी 6 कंपनी का बजट स्मार्टफोन है जो पिछले साल लॉन्च हुए Redmi 5 का अपग्रेड वर्जन है। इस नए बजट स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर, 18:9 डिस्प्ले, ड्यूल कैमरा, AI असिस्टेंट और रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर को शामिल किया गया है। हमने Xiaomi Redmi 6 की तुलना Realme 1 और  Honor 7C से की है। ये तुलना रेडमी 6 की कीमत और स्पेसिफिकेशन के लिहाज से की गई है। देखना यह है कि कौन सा स्मार्टफोन किस पायदान पर साबित होगा। तो आइए जानते हैं...

Xiaomi Redmi 6

कीमत- कंपनी के स्थानीय बाजार (चीन) में Redmi 6 हैंडसेट के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 799 चीनी युआन (करीब 8,400 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 999 चीनी युआन (करीब 10,500 रुपये) में बेचा जाएगा। कंपनी रेडमी 6 की पहली सेल 15 जून को आयोजित करने वाली है।

Xiaomi Redmi 6 स्पेसिफिकेशंस

शाओमी रेडमी 6 में 5.45 इंच एचडी+ (1440 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। जबकि रेडमी 5 में 5.7 इंच डिस्प्ले दी गई थी। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर है। जैसा कि हमने पहले बताया कि फोन 3 जीबी, 4 जीबी रैम व 32 जीबी , 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Huawei P20 Lite बनाम Oppo F7 बनाम Vivo V9: जानें कौन है बेस्ट स्मार्टफोन

रेडमी 6 में पिछले वेरियंट से बेहतर कैमरा दिया गया है। इसमें रियर पर 12 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल के ड्यूल रियर सेंसर मिलेंगे। शाओमी का दावा है कि रेडमी 6 में ज्यादा बेहतर सेल्फी लेने के लिए बेहतर फीचर्स वाला कैमरा दिया गया है। फोन में पोर्ट्रेट सेल्फी मोड के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है यानी यूजर्स बैकग्राउंड ब्लर के साथ सेल्फी ले पाएंगे। रेडमी 6 में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस इंटीग्रेशन है और इंडस्ट्री के ट्रेंड के हिसाब से फोन का फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर की तरह भी काम करता है। नया एंट्री-लेवल एंड्रॉयड ओरियो आधारित MIUI 10 पर चलता है।

Realme 1

रियलमी 1 के 3 जीबी/32 जीबी वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी/64 जीबी वाले वेरिएंट के लिए 10,990 रुपये देने होंगे। इसके साथ ही, फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को भी पेश किया गया है, जो 13,990 रुपये कीमत वाला है।

Realme 1 स्पेसिफिकेशन

इस फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.1, 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, 2 गीगाहर्ट्ज का मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर है। यह फोन 3GB रैम/32GB स्टोरेज, 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज और 6GB रैम/128GB स्टोरेज के वेरियंट में मिलेगा।

Realme 1 फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट मिलेगी। कंपनी का कहना है कि रियलमी 1 में ओप्पो एआई ब्यूटी 2.0 फीचर दिया गया है। हालांकि फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है। वहीं मेमोरी कार्ड के लिए अलग से स्लॉट मिलेगा। इसके अलावा फोन में 3410 एमएएच की बैटरी,  ड्यूल 4G VoLTE सपोर्ट मिलेगा।

Honor 7C

इसकी कीमत पर अगर गौर करें तो हॉनर 7सी के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में बेचा जाएगा।

Honor 7C स्पेसिफिकेशन

इसमें 5.99 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसके ऊपर 2.5डी कर्व्ड ग्लास है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। ड्यूल सिम हॉनर 7सी आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.0 ओरियो पर चलेगा।

इसे भी पढ़ें: Oppo F7 vs Vivo V9: सेल्फी स्मार्टफोन में कौन देगा किसको टक्कर? जानें यहां

कैमरा सेटअप की बात करें तो Honor 7C में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा फिक्स्ड फोकस वाला है और इसका अपर्चर एफ/2.0 है। हॉनर 7सी के दोनों ही वेरिएंट की स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाई जा सकती है। बैटरी 3000 एमएएच की है।

टॅग्स :स्मार्टफोनशाओमीरियलमीओप्पोहॉनरइंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया