Oppo F7 vs Vivo V9: सेल्फी स्मार्टफोन में कौन देगा किसको टक्कर? जानें यहां

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 29, 2018 07:47 AM2018-03-29T07:47:47+5:302018-03-29T07:47:47+5:30

हमने आपकी सुविधा के लिए कीमत और स्पेसफिकेशन के आधार पर Oppo F7 की तुलना Vivo V9 से की है।

Oppo F7 vs Vivo V9: Feature, specifications and price comparison | Oppo F7 vs Vivo V9: सेल्फी स्मार्टफोन में कौन देगा किसको टक्कर? जानें यहां

Oppo F7 vs Vivo V9: सेल्फी स्मार्टफोन में कौन देगा किसको टक्कर? जानें यहां

Highlightsदोनों ही स्मार्टफोन सेल्फी कैमरे हैOppo F7 स्मार्टफोन 21,990 रुपये में मिलेगाVivo V9 भारत में 22,990 रुपये में बिकेगा

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo और Vivo ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश किए। Oppo ने Oppo F7 नाम से, वहीं, Vivo ने Vivo V9 नाम से डिवाइस लॉन्च किए। कंपनियों ने दोनों ही स्मार्टफोन्स को पतले बेजल वाले डिस्प्ले और स्क्रीन के साथ पेश किया है। साथ ही, इन फोन्स में एक बात यह है कि इनमें iPhone X का एक फीचर 'नॉच' को शामिल किया गया है। सबसे खास बात कि इन दोनों ही डिवाइस को सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन के रूप में पेश किया गया है।

Oppo F7 और Vivo V9 स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर रन करते हैं। हालांकि, इसके ऊपर कंपनियों के अपने-अपने यूज़र इंटरफेस भी दिए गए हैं। इसके अलावा दोनों ही स्मार्टफोन 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले डिस्प्ले के साथ आते हैं और उनका रिजॉल्यूशन 1080x2280 पिक्सल है। जहां एक ओर दोनों ही स्मार्टफोन्स के फीचर्स लगभग एक जैसे हैं, वहीं इनी कीमतों में भी कुछ ही रूपयों का फर्क है। ऐसे में यूजर्स के लिए इन दोनों स्मार्टफोन में बेहतर को चुनना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी इन स्मार्टफोन में से किसी एक को चुनना चाहते हैं तो हमारी ये खबर आपके लिए है। हमने आपकी सुविधा के लिए कीमत और स्पेसफिकेशन के आधार पर Oppo F7 की तुलना Vivo V9 से की है। आपकी सुविधा के लिए हम दोनों फोन्स के फीचर्स कॉलम में दे रहे हैं। आइए डालते हैं एक नजर..

Release dateMarch 2018March 2018
Weight (g)158.00150.00
Battery capacity (mAh)34003260
ColoursDiamond Black, Moonlight Silver, Sunrise Red, Solar Red,Pearl Black, Gold
Display6.236.30
Resolution1080x2280 pixels1080x2280 pixels
Processorocta-core2.2GHz octa-core
Processor makeMediaTek Helio P60Snapdragon 626
RAM4GB4GB
Internal storage64GB64GB
Expandable storageYesYes
Expandable storage up to (GB)128-
Rear camera16-megapixel16-megapixel
Rear FlashYesLED
Front camera25-megapixel24-megapixel
Operating SystemAndroid 8.1Android 8.1

भारत में Oppo F7 बनाम Vivo V9 की कीमत

ओप्पो F7 स्मार्टफोन कीमत 21,990 रुपये है। यह कीमत 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। फोन 9 अप्रैल से ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने स्पेशल एडिशन वेरिएंट भी लॉन्च किया है। Oppo F7 Diamond Black और Oppo F7 Sunrise Red, जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस हैं, इसकी कीमत 26,990 रुपये रखी गई है।

दूसरी तरफ, Vivo V9 की कीमत भारत में 22,990 रुपये है। इस फोन के सिर्फ एक वेरिएंट को पेश किया गया है जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। अमेज़न, फ्लिपकार्ट, पेटीएम और वीवो के अपने आधिकारिक ई-स्टोर से इस फोन को प्री-ऑर्डर बुकिंग कर सकते हैं।

Oppo F7 के स्पेसिफिकेशन और फीचर

ड्यूल सिम ओप्पो F7 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.0 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.23 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुल स्क्रीन 2.0 डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसमें 64 बिट ऑक्टा-कोर हीलियो P60 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। फोन को दो रैम वेरिएंट 4 जीबी या 6 जीबी में उपलब्ध कराया जाएगा। इनबिल्ट स्टोरेज के लिहाज से भी इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट हैं- 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज। ज़रूरत पड़ने पर दोनों ही वेरिएंट में 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।

Oppo F7 में एफ/1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। वहीं, इसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह रियल-टाइम एचडीआर क्षमता के साथ आता है। बैटरी 3400 एमएएच की है।

Oppo F7 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी और जीपीएस/ए-जीपीएस शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैंडसेट का हिस्सा हैं।

Vivo V9 के स्पेसिफिकेशन

अब बात करें अगर Vivo V9 की तो ड्यूल-सिम Vivo V9 में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद है 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। वीवो का लेटेस्ट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलेगा।

Vivo V9 के कैमरे पर अगर गौर करें तो फ्रंट पैनल पर 24 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो एफ/2.0 अपर्चर वाला है। फ्रंट कैमरा एआर स्टीकर्स, फेस अनलॉक और फेस ब्यूटी मोड जैसे फीचर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इन फीचर से बेहतर आउटपुट पाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को इस्तेमाल में लाया जाता है। वहीं, पिछले हिस्से पर दो सेंसर हैं। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का। रियर कैमरे का भी अपर्चर एफ/2.0 ही है। इसमें कोई दोमत नहीं कि यूज़र रियर कैमरे से बोकेह इफेक्ट हासिल कर पाएंगे।

Vivo V9 smartphone will launch in India today: available on amazon | Vivo V9 स्मार्टफोन भारत में आज होगा लॉन्च, यहां देखें इसका लाइव इवेंट

Vivo V9 में 3260 एमएएच की बैटरी है। Vivo V9 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। बता दें कि इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है। थाइलैंड में लॉन्च किए गए इस फोन को गोल्ड व ब्लैक सेरामिक रंग में उपलब्ध कराया गया है। इसकी कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 154.81x75.03x7.89 मिलीमीटर है और वज़न 150 ग्राम।

Web Title: Oppo F7 vs Vivo V9: Feature, specifications and price comparison

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे