Xiaomi Redmi 6 स्मार्टफोन AI फीचर और ड्यूल कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 12, 2018 04:21 PM2018-06-12T16:21:46+5:302018-06-12T16:21:46+5:30

Redmi 6 का कैमरा और फेस अनलॉक एआई क्षमताओं के साथ आता है। इसके अलावा फोन Xiao Ai असिस्टेंट से भी लैस है।

Xiaomi Redmi 6 smartphone Launched with Face Unlock and Dual Cameras | Xiaomi Redmi 6 स्मार्टफोन AI फीचर और ड्यूल कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Xiaomi Redmi 6 स्मार्टफोन AI फीचर और ड्यूल कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली, 12 जून:  उम्मीद के मुताबिक चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने मंगलवार को अपने दो नए बजट स्मार्टफोन Redmi 6 और Redmi 6A लॉन्च कर दिए हैं। खबरों के मुताबिक, रेडमी 6 स्मार्टफोन कंपनी के पिछले साल लॉन्च किए गए Redmi 5 स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन है। कंपनी ने रेडमी 6 के दो वेरिएंट 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज व 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया है। उम्मीद है कि रेडमी 5 की तरह ही रेडमी 6 सीरीज़ को भी भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा।

Xiaomi Redmi 6 के खासियतों की बात करें तो फोन में फेस अनलॉक, 18:9 डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर हैं। दावा किया गया है कि Redmi 6 का कैमरा और फेस अनलॉक एआई क्षमताओं के साथ आता है। इसके अलावा फोन Xiao Ai असिस्टेंट से भी लैस है।

ये भी पढ़ें- Flipkart पर शुरू हुआ Samsung Carnival, सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 12,000 रुपये तक छूट

Xiaomi Redmi 6 की कीमत और उपलब्धता

कंपनी के स्थानीय बाजार (चीन) में Redmi 6 हैंडसेट के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 799 चीनी युआन (करीब 8,400 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 999 चीनी युआन (करीब 10,500 रुपये) में बेचा जाएगा। कंपनी रेडमी 6 की पहली सेल 15 जून को आयोजित करने वाली है।

Xiaomi Redmi 6 स्पेसिफिकेशंस

शाओमी रेडमी 6 में 5.45 इंच एचडी+ (1440 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। जबकि रेडमी 5 में 5.7 इंच डिस्प्ले दी गई थी। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर है। जैसा कि हमने पहले बताया कि फोन 3 जीबी, 4 जीबी रैम व 32 जीबी , 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। 

रेडमी 6 में पिछले वेरियंट से बेहतर कैमरा दिया गया है। इसमें रियर पर 12 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल के ड्यूल रियर सेंसर मिलेंगे। शाओमी का दावा है कि रेडमी 6 में ज्यादा बेहतर सेल्फी लेने के लिए बेहतर फीचर्स वाला कैमरा दिया गया है। फोन में पोर्ट्रेट सेल्फी मोड के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है यानी यूजर्स बैकग्राउंड ब्लर के साथ सेल्फी ले पाएंगे।

ये भी पढ़ें- Xiaomi के इन पुराने सिंगल कैमरा स्मार्टफोन पर मिलेगा ड्यूल कैमरा वाला फीचर, आ रहा है MIUI 10 का अपडेट

रेडमी 6 में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस इंटीग्रेशन है और इंडस्ट्री के ट्रेंड के हिसाब से फोन का फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर की तरह भी काम करता है। नया एंट्री-लेवल एंड्रॉयड ओरियो आधारित MIUI 10 पर चलता है।

Web Title: Xiaomi Redmi 6 smartphone Launched with Face Unlock and Dual Cameras

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे