Honor 7A व Honor 7C भारत में लॉन्च, ड्यूल रियर कैमरे और फुल व्यू डिस्प्ले है खासियत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 22, 2018 05:58 PM2018-05-22T17:58:11+5:302018-05-22T17:59:27+5:30

ये दोनों स्मार्टफोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके थे जिनका यूजर्स को काफी दिन से इंतजार था।

Honor 7A and Honor 7C Launched in India With Dual Camera, Android 8.0 Oreo : Price, Specifications And More | Honor 7A व Honor 7C भारत में लॉन्च, ड्यूल रियर कैमरे और फुल व्यू डिस्प्ले है खासियत

Honor 7A व Honor 7C भारत में लॉन्च, ड्यूल रियर कैमरे और फुल व्यू डिस्प्ले है खासियत

नई दिल्ली, 22 मई: हुआवे के सब ब्रांड Honor ने भारत में अपने दो लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Honor 7A और Honor 7C को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने आज दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में इन स्मार्टफोन से पर्दा उठाया है। ये दोनों ही बजट स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart और Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। जैसा कि हम जानते हैं कि ये दोनों फोन बजट सेगमेंट में पेश किए गए हैं जिनकी कीमत भारत में 10,000 रुपये से भी कम है।

इन स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने भारत में अपनी 7 सीरिज का विस्तार किया है। बता दें कि ये दोनों स्मार्टफोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके थे जिनका यूजर्स को काफी दिन से इंतजार था। आइए जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में।

इसे भी पढ़ें: iOS और Android Beta पर Whatsapp ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर लीक, इस तरह करेगा काम

Honor 7A, Honor 7C की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने अपनी 7 सीरिज को 10,000 रुपये के अंदर कीमत में पेश किया है। Honor 7A स्मार्टफोन को भारत में 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। ये फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 29 मई से दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

हॉनर 7C स्मार्टफोन को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है। इसके 3GB रैम /32GB इंटरलन स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, 4GB रैम /64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। ये स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली अमेजन इंडिया पर 31 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा इन दोनों स्मार्टफोन को हाईहॉनर ऑनलाइन स्टोर के जरिए भी खरीदा जा सकेगा।

लॉन्च ऑफर की बात करें ये फोन रिलायंस जियो की ओर से 2,200 रुपये कैशबैक के साथ आएंगे। हॉनर 7ए के यूज़र को 50 जीबी डेटा मिलेगा और हॉनर 7सी यूज़र को 100 जीबी डेटा दिया जाएगा।

Honor 7A स्पेसिफिकेशन

ऑनर 7ए में 5.7 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। ड्यूल सिम Honor 7A एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलता है।

Honor ने भारत में Honor 7A का सिर्फ एक वेरिएंट उतारा है। 2 जीबी रैम वेरिएंट भारतीय मार्केट में नहीं लाया गया है। इसकी जगह भारत में 3 जीबी रैम वेरिएंट लाया गया है जो ड्यूल रियर कैमरे सेटअप से लैस है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का एफ/2.2 अपर्चर वाला सेंसर है। यह सॉफ्ट सेल्फी लाइट के साथ आता है।

Honor 7A की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। हॉनर 7ए के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। इसमें रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है और फेस अनलॉक भी दिया गया है। हॉनर 7ए का डाइमेंशन 152.4x73x7.8 मिलीमीटर है और वज़न 150 ग्राम। बैटरी 3000 एमएएच की है।

Honor 7C स्पेसिफिकेशन

इसमें 5.99 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। पिक्सल डेनसिटी 268 पिक्सल प्रति इंच है। इसके ऊपर 2.5डी कर्व्ड ग्लास है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। ड्यूल सिम हॉनर 7सी आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.0 ओरियो पर चलेगा।

इसे भी पढ़ें: फेस अनलॉक फीचर से लैस Samsung ने लॉन्च किए Galaxy J6 और Galaxy J8, मिल रहा कैशबैक ऑफर

कैमरा सेटअप की बात करें तो हॉनर 7सी में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा फिक्स्ड फोकस वाला है और इसका अपर्चर एफ/2.0 है। हॉनर 7सी के दोनों ही वेरिएंट की स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाई जा सकती है। बैटरी 3000 एमएएच की है।

हुवावे हॉनर 7सी के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, 3जी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी और एफएम रेडियो शामिल हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर हैंडसेट का हिस्सा है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 158.3x76.7x7.8 मिलीमीटर है और वज़न 164 ग्राम।

Web Title: Honor 7A and Honor 7C Launched in India With Dual Camera, Android 8.0 Oreo : Price, Specifications And More

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे