लाइव न्यूज़ :

14 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा Xiaomi का यह स्मार्टफोन, कई खास फीचर्स से होगा लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 07, 2018 4:45 PM

कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। इनवाइट में '5' नंबर को दिखाया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देरेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस के सभी स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे हैं।रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो 1.25 माइक्रोन पिक्सल सेंसर और फ्लैश के साथ आता है।

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही एक और नए स्मार्टफोन के साथ पेश होने जा रहा है। साल 2018 में शाओमी का यह पहला स्मार्टफोन होगा जो भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि शाओमी ने 14 फरवरी को एक इवेंट आयोजित किया है जिसमें कंपनी के नए Xiaomi Redmi 5 को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। इनवाइट में '5' नंबर को दिखाया गया है। जिससे उम्मीद की जा रही है कि यह शाओमी रेडमी 5 बजट स्मार्टफोन है। हालांकि, अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि भारतीय बाजार में शाओमी रेडमी 5 प्लस को लॉन्च किया जाएगा या नहीं।

इसे भी पढ़ें: HTC U11+ लिक्विड सर्फेस डिजाइन और 6GB रैम के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Xioami Redmi 5 और Xioami Redmi 5 Plus की कीमत

खबरों के मुताबिक, कंपनी भारत में इस फोन के 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को पेश कर सकता है। इस फोन को चीन में बीते साल दिसंबर में ब्लैक, गोल्ड, लाइट ब्लू, और रोज गोल्ड रंग में लॉन्च किया गया था। इसके कीमत पर गौर करें तो शाओमी रेडमी 5 के 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज की कीमत 799 चीनी युआन (करीब 8,100 रुपये), जबकि 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज की कीमत 899 चीनी युआन (करीब 9,100 रुपये) है। पिछले महीने इस फोन का 4 जीबी रैम वाला वेरिएंट भी पेश किया गया है। इसकी कीमत 1,099 चीनी युआन (करीब 11,200 रुपये) है।

वहीं, शाओमी रेडमी 5 प्लस का 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज 999 चीनी युआन (करीब 10,200 रुपये) जबकि 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,299 चीनी युआन (करीब 13,200 रुपये) में मिलेगा। फिलहाल, भारत में इस डिवाइस की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Xioami Redmi 5 और Xioami Redmi 5 Plus के स्पेसिफिकेशंस

शाओमी के दोनों स्मार्टफोन्स शाओमी रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस के सभी स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे हैं। रेडमी 5 में एक 5.7 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) 18:9 डिस्प्ले है जबकि रेडमी 5 प्लस में एक 5.99 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) 18:9 डिस्प्ले है। रेडमी 5 में एक स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है जबकि रेडमी 5 प्लस में एक स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। रेडमी 5 में 2 जीबी व 3 जीबी रैम जबकि रेडमी 5 प्लस में 3 जीबी रैम व 4 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलेंगे।

दोनों स्मार्टफोन में एक जैसा कैमरा सेटअप है। रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो 1.25 माइक्रोन पिक्सल सेंसर और फ्लैश के साथ आता है। जबकि फोन में आगे की तरफ सॉफ्ट लाइट फ्लैश मॉड्यूल के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी फोन में ब्यूटीफाई 3.0 ऐप की जोर देकर तारीफ कर रही है। इसके जरिए पोर्ट्रेट इमेज को बेहतर करने का दावा किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Huawei लाएगा 40 मेगापिक्सल, 3 रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन, ये खास फीचर्स भी होंगे मौजूद

स्टोरेज की बात करें तो, शाओमी रेडमी 5 में 16 जीबी या 32 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। रेडमी 5 प्लस में 32 जीबी या 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है और एक्सपेंडेबल सपोर्ट भी है। रेडमी 5 में एक 3300 एमएएच बैटरी है जबकि रेडमी 5 प्लस में 4000 एमएएच बैटरी है।

टॅग्स :शिओमीएंड्रॉयड स्मार्टफोनमोबाइलवेलेंटाइन डेस्मार्टफोनस्मार्टफोन स्पेसिफिकेशंसइंडियाटेक न्यूज़टेक्नोलॉजी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारभारत यात्रा टालने के बाद एलन मस्क का चीन में सरप्राइज विजिट, जानें क्या है कंपनी का पूरा प्लान

भारतचीनी सेना ने LAC के नजदीक नए राडार स्थापित करना शुरू किया, जानिए क्या है भारत की तैयारी

क्रिकेटICC T20 World Cup 2024: 'यह खिलाड़ी मार सकता है एक ओवर में 6 छक्के', युवराज सिंह ने कहा

भारतब्लॉग: एशिया पर पड़ा जलवायु, मौसमी आपदाओं का सर्वाधिक प्रभाव

भारतअवधेश कुमार का ब्लॉग: ईवीएम पर अब बंद होनी चाहिए राजनीति

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाभारत में WhatsApp ने बनाया 'अकाउंट बैन' करने में नया रिकॉर्ड, 1 फरवरी से 29 फरवरी के बीच 76 लाख से ज्यादा अकाउंट हो चुके हैं प्रतिबंधित

टेकमेनिया'एक्स' पर क्या चल रहा है वायरल?, जानने के लिए यहां क्लिक करें, क्या है माजरा, यहां समझिये

टेकमेनियाभारतवंशी पवन दावुलुरी बने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के चीफ, आईआईटी मद्रास से हैं ग्रेजुएट, जानिए उनके बारे में

टेकमेनिया5G in India: मोबाइल डेटा का इस्तेमाल 3.6 गुना अधिक, कुल डेटा ट्रैफिक में 5जी का योगदान 15 प्रतिशत, जानें आंकड़े

टेकमेनियाCyber attack in India: साइबर हमला और डेटा सेंध सबसे प्रमुख जोखिम, 2021 में 7वें पर रखा गया, 61 देश में सर्वे