लाइव न्यूज़ :

Xiaomi का सस्ता स्मार्ट टीवी इस दिन भारत में होगा लॉन्च, कीमत और फीचर्स से उठा पर्दा

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 5, 2018 11:52 IST

लॉन्च से पहले ही 43 इंच के Mi TV 4C टीवी को शाओमी की आधिकारिक भारतीय साइट पर देखा गया है।

Open in App
ठळक मुद्देकंपनी के 43 इंच वाले इस टीवी को शाओमी की आधिकारिक साइट पर लिस्ट किया गया है।कंपनी ने इस टीवी पर 15 फीसदी की छूट देने की भी बात कही है।55 इंच वाले Mi TV 4C की कीमत सीएनवाई 2,649 यानी तकरीबन 26,000 रुपये है।

नई दिल्ली, 5 मार्च। चीन की शाओमी कंपनी भारत में अपने नए सस्ते और कम कीमत वाले स्मार्ट टीवी को लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। कंपनी ने हाल ही में इस टीवी को पेश किया था। खबरों की माने तो शाओमी अपने इस स्मार्ट टीवी को भारतीय बाजार में 7 मार्च को लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले ही 43 इंच के Mi TV 4C टीवी को कंपनी की भारतीय साइट पर देखा गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 27,999 रुपये रखी है। इसी के साथ ही कंपनी के 32 इंच Mi TV 4A सीरीज को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

आपको बता दें कि शाओमी ने चीनी बाजार में पिछले हफ्ते ही 40 इंच वाला Mi TV 4A लॉन्च किया है। वहीं, कंपनी अपने नए टीवी को भी भारत में जल्द पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के 43 इंच वाले इस टीवी को शाओमी की आधिकारिक साइट पर लिस्ट किया गया है। आपको बता दें कि शाओमी ने इस टीवी को पिछले साल अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया था। Mi LED स्मार्ट TV 4C नाम के इस टीवी को चीन में सीएनवाई 2,849 (लगभग 19,000 रुपये) कीमत के साथ पेश किया गया था। इसे ही कंपनी के भारतीय साइट पर 27,999 रुपये के साथ लिस्ट किया गया है। कंपनी ने इस टीवी पर 15 फीसदी की छूट देने की भी बात कही है। वहीं, 55 इंच वाले Mi TV 4C की कीमत सीएनवाई 2,649 यानी तकरीबन 26,000 रुपये है।

इसे भी पढ़ें: Nokia का यह 4G फोन देगा Jio फोन को टक्कर, कीमत और फीचर्स में है जबरदस्त

Mi TV 4C के स्पेसिफिकेशंस

Mi TV 4C के फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें 43 इंच वाले वैरिएंट में फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी की स्टोरेज मौजूद है। स्मार्ट टीवी क्वाड-कोर ऐमलॉजिक T962 (64 बिट वाले) प्रोसेसर से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, डोल्बी और डीटीएस ऑडियो दिए गए हैं। Mi TV 4C में ब्लू-लाइट रिड्यूसिंग मोड भी है, जिससे आंखों पर नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा। प्रोसेसर के दम पर मी टीवी4सी एचडीआर 10 और एचएलजी को सपोर्ट करता है। अब आते हैं कंपनी के उस सस्ते स्मार्ट टीवी पर, जो भारतीय बाज़ार में दस्तक दे सकता है। 32 इंच वाला स्मार्ट टीवी मी टीवी4ए चीनी बाज़ार में 1,099 रुपये यानी लगभग 11,300 रुपये है। 7 मार्च को यह स्मार्ट टीवी भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: Whatsapp ला रहा है अपने इस पॉपुलर फीचर का अपडेट, यूजर्स को होगा फायदा

Mi TV 4A के स्पेसिफिकेशंस

वहीं, शाओमी के हाल ही में लॉन्च हुए Mi TV4A के 40 इंच वाले वैरिएंट की अगर बात करें तो इसकी कीमत सीएनवाई 1,699 यानी लगभग 17,400 रुपये है। इसमें 40 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। स्मार्ट टीवी 64 बिट वाले ऐमलॉजिक एल962-एच8एक्स प्रोसेसर से लैस है। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.5 गीगाहर्ट्ज़ है। इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी की स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, 2 एचडीएमआई पोर्ट, 1 कंपोनेंट पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट व 1 एथरनेट पोर्ट भी है। साथ ही इसमें पीडआईएफ, डोल्बी ऑडियो, डीटीएसएचडी ऑडियो ड्यूल रिकॉर्डिंग जैसे फीचर भी हैं। एआई आधारित पैचवॉल यूआई भी इसमें दिया गया है।

टॅग्स :शिओमीस्मार्ट टीवी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारXiaomi, OPPO संग Samsung पर चीनी कीबोर्ड ऐप्स में बड़ी खामी, यूजर्स द्वारा टाइप करने से पता चलता है सबकुछ

कारोबारईडी ने शाओमी इंडिया, 3 बैंकों को जारी किया कारण बताओ नोटिस, 5,551 करोड़ रुपये के कथित फेमा उल्लंघन का मामला

टेकमेनिया2023 में दुनिया में सबसे ज्यादा बिके इस ब्रांड के मोबाइल फोन, दूसरे स्थान पर है सैमसंग

कारोबारभारत में काम बंद कर पाकिस्तान ट्रांसफर होने के दावे को Xiaomi ने किया खारिज, ट्वीट कर कही ये बात

भारतई़़डी ने शाओमी इंडिया के आरोपों को किया खारिज, कहा - लगाए गए आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया