Nokia का यह 4G फोन देगा Jio फोन को टक्कर, कीमत और फीचर्स में है जबरदस्त

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 4, 2018 06:05 PM2018-03-04T18:05:30+5:302018-03-06T16:32:08+5:30

नोकिया ने दूसरे फीचर फोन को टक्कर देने के लिए इस फोन को काफी कम कीमत में लॉन्च किया है।

Nokia 8110 4G vs Jio phone: specifications, feature, price comparison | Nokia का यह 4G फोन देगा Jio फोन को टक्कर, कीमत और फीचर्स में है जबरदस्त

Nokia का यह 4G फोन देगा Jio फोन को टक्कर, कीमत और फीचर्स में है जबरदस्त

फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने एक बार फिर से स्मार्टफोन बाजार में दस्तक दे दी है। इसके साथ ही नोकिया ने अपने तुरूप के इक्के और सबसे पॉपुलर फीचर फोन को मार्किट में लाने की तैयारी कर रहा है। आपको बता दें कि नोकिया अपने 3310 के बाद एक बार फिर अपने पुराने फोन पर दांव खेलने जा रहा है। दरअसल नोकिया अपने 22 साल पुराने फीचर फोन 'Nokia 8110' को एक नए अंदाज में पेश करने जा रहा है।

कंपनी का यह फोन 4G सपोर्ट करेगा। यानी कि इस फोन की सीधी टक्कर जियो फोन से होगी। कंपनी ने दूसरे फीचर फोन को टक्कर देने के लिए इस फोन को काफी कम कीमत में लॉन्च किया है। नोकिया का यह फोन मई में बाजार में पेश हो सकता है। कंपनी ने अपने फीचर फोन के यूजर्स को ध्यान में रखते हुए इस फोन के इंटरफेस को काफी सिम्पल रखा है। इसके साथ ही फोन की खास बात यह है कि इसमें पावरफुल बैटरी, कम प्राइस और अट्रेक्टिव डिजाइन को शामिल किया गया है।

इसे भी पढ़ें : Whatsapp ला रहा है अपने इस पॉपुलर फीचर का अपडेट, यूजर्स को होगा फायदा

कितना अलग होगा Jio Phone से Nokia 8110 4G फीचर फोन

नोकिया 8110 के फीचर्स

* नोकिया 8110 फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया होगा। इसमें 1.1GHz का ड्यूल कोर क्वालकॉम 205 प्रोसेसर मौजूद होगा। यह 512MB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।

* डिवाइस में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 1500mAH की बैटरी होगी। कंपनी के दावे के मुताबिक यह 25 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगी। जियो फोन की तरह यह भी KaiOS पर रन करेगा।

* डिवाइस में खुद ही ऐप स्टोर भी होगी। इससे आप गूगल मैप, फेसबुक, गूगल सर्च, ट्विटर का यूज कर सकेंगे।

जियो फोन के फीचर्स

* वहीं जियो फोन की बात करें तो इसमें 2.4 इंच का कलर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 205 SoC प्रोसेसर दिया गया है।

* जियो फोन में 512 MB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

* वहीं नोकिया फोन में स्टोरेज बढ़ाया नहीं जा सकता। इस मामले में जियो फोन नोकिया फोन से आगे है।

इसे भी पढ़ें : अमेजन प्राइम से लेकर एप्पल म्यूजिक तक, जानिए आपके लिए कौन सी म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस है बेहतर

नोकिया और जियो फोन की कीमत में भी होगी टक्कर

यूजर्स जियो फोन को 1500 रुपये के डिपॉजिट मनी के साथ खरीद सकते हैं। यह 1500 रुपये यूजर्स को तीन साल में रिफंड कर दिए जाएंगे। वहीं नोकिया 8110 का ग्लोबल रिटेल प्राइस 6350 रुपये रखी गई है। हालांकि, ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि नोकिया इस फोन को भारत में कम कीमत में लॉन्च कर सकता है, क्योंकि इसी सीधी टक्कर जियो फोन से होगी।

वहीं, खबरों की मानें तो इस फोन को 4 हजार रुपये की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है। क्योंकि नोकिया के एंट्री लेवल स्मार्टफोन नोकिया 1 की कीमत ही 5500 रुपये है। ऐसे में फीचर फोन के प्राइस कंपनी स्मार्टफोन से कम रखना चाहेगी।

Web Title: Nokia 8110 4G vs Jio phone: specifications, feature, price comparison

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे