Xiaomi Mi 6X (Mi A2) लॉन्च से पहले ही Android.com पर हुआ लिस्ट, लीक हुई कीमत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 24, 2018 01:02 PM2018-04-24T13:02:43+5:302018-04-24T13:02:43+5:30

गूगल के स्वामित्व वाली इस वेबसाइट पर फोन से जुड़े कुछ स्पेसिफिकेशन का ज़िक्र भी है।

Xiaomi Mi 6X (Mi A2) Listed on Android.com, reveals the price | Xiaomi Mi 6X (Mi A2) लॉन्च से पहले ही Android.com पर हुआ लिस्ट, लीक हुई कीमत

Xiaomi Mi 6X (Mi A2) लॉन्च से पहले ही Android.com पर हुआ लिस्ट, लीक हुई कीमत

HighlightsXiaomi Mi 6X स्मार्टफोन भारत में Mi A2 नाम से आ रहा हैइस स्मार्टफोन को 25 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा

नई दिल्ली, 24 अप्रैल। Xiaomi का आने वाला मिड-रेंज स्मार्टफोन Mi 6X (Mi A2) अपने लीक की वजह से लगातार चर्चाओं में है। शाओमी के मी 6एक्स या मी ए2 को चीन में 25 अप्रैल को लॉन्च किए जाने की खबर है। वहीं, लॉन्च से पहले ही स्मार्टफोन से जुड़े कई टीजर रिलीज हो चुके हैं। अब Xiaomi Mi 6X (Mi A2) को अब Android.com पर देखा गया है। 

गूगल के इस वेबसाइट पर फोन से जुड़े कुछ स्पेसिफिकेशन का ज़िक्र भी है। दिलचस्प बात यह है कि यह ज़िक्र गूगल के अधिकार वाली साइट पर हुआ है। इसके अलावा Xiaomi Mi 6X (Mi A2) की कीमत भी लीक हुई है।

इसे भी पढ़ें: दुनिया का पहला तीन रियर कैमरा वाला Huawei P20 Pro और P20 Lite भारत में आज होंगे लॉन्च, जानें कीमत

Xiaomi Mi 6x (A2) teaser shows off Xiaomi Phone

Xiaomi का अगला फोन होगा Mi 6X

एंड्रॉयड.कॉम की लिस्टिंग के मुताबिक, इस पुष्टि की गई है कि शाओमी का अगला फोन Xiaomi Mi 6X होने जा रहा है। लिस्टिंग के अनुसार, आने वाला डिवाइस 6 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में 4 जीबी रैम और इनबिल्ट स्टोरेज के ऑप्शन 32 जीबी व 64 जीबी होंगे। फोन एंड्रॉयड 8.1.0 ओरियो पर काम करेगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट भी दिया जाएगा।

वीबो पर Xiaomi Mi 6X की कीमत हुई लीक

वहीं, एक दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi Mi 6X को एक यूजर ने चीनी सोशल नेटवर्किंग साइट वीबो पर लीक किया है, जहां इसकी कीमत का खुलासा किया गया है। हालांकि, साइट से पोस्ट को हटा दिया गया है। mysmartprice ने इसके स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए इसकी कीमत के बारे में बताया है। इसके मुताबिक Xiaomi Mi 6X के 4 जीबी/64 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,799 चीनी युआन (तकरीबन 18,900 रुपये) होगी। वहीं, 6 जीबी/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,999 चीनी युआन (21,000 रुपये) का है।

रिटेल बॉक्स के हिसाब से Xiaomi Mi 6X में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर होगा। साथ ही एआई फीचर इसमें दिए जाएंगे। फोन में 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन गायब है। ध्यान रहे, Xiaomi Mi 6X भारत में Mi A2 के नाम से लॉन्च होगा।

इसे भी पढ़ें: Asus ZenFone Max Pro (M1) स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा के साथ लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर होगी बिक्री

Xiaomi Mi 6X या Xiaomi Mi A2 स्पेसिफिकेशन

पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi Mi 6X या Xiaomi Mi A2 में चीनी कंपनी ने 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। नए स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के अलावा एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित Xiaomi Mi 6X में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। ऐसा लगता है कि इसमें 2910 एमएएच की बैटरी है और 7.3 मिलीमीटर वाले इस फोन का वज़न 165 ग्राम है।

Web Title: Xiaomi Mi 6X (Mi A2) Listed on Android.com, reveals the price

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे