दुनिया का पहला तीन रियर कैमरा वाला Huawei P20 Pro और P20 Lite भारत में आज होंगे लॉन्च, जानें कीमत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 24, 2018 11:39 AM2018-04-24T11:39:10+5:302018-04-24T11:39:10+5:30

Huawei P20 Pro और P20 Lite को सबसे पहले मार्च में शोकेस किया गया था, जिसके बाद इनके भारत में लॉन्च होने की पुष्टि हो गई थी।

Huawei P20 Pro with three rear camera and P20 Lite smartphone Launch in India Today exclusively available on amazon | दुनिया का पहला तीन रियर कैमरा वाला Huawei P20 Pro और P20 Lite भारत में आज होंगे लॉन्च, जानें कीमत

दुनिया का पहला तीन रियर कैमरा वाला Huawei P20 Pro और P20 Lite भारत में आज होंगे लॉन्च, जानें कीमत

HighlightsHuawei ब्रांड का फ्लैगशिप स्मार्टफोन P20 Pro और P20 Lite आ रहे भारतइन दोनों स्मार्टफोन्स की बिक्री अमेजन की साइट पर होगी

नई दिल्ली, 24 अप्रैल। चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी अपने 2 नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन P20 Pro और P20 Lite को भारत में आज लॉन्च करने वाली है। दिल्ली में आयोजित होने वाले इस इवेंट में कंपनी इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन से पर्दा उठाने जा रही है। वहीं, ई-कॉमर्स साइट Amazon India ने अपनी वेबसाइट पर हुवावे पी20 और पी20 लाइट को लिस्ट किया है। जिससे यह पता चल रहा है कि इन दोनों स्मार्टफोन्स की बिक्री अमेजन की साइट पर होगी।

वहीं, इन फोन से जुड़े टीजर में सिर्फ Huawei P20 Pro और P20 Lite को ही दिखाया जा रहा है। यानी हो सकता है कि Huawei P20 भारत नहीं आ रहा है। बता दें कि Huawei P20 Pro और P20 Lite को सबसे पहले मार्च में शोकेस किया गया था, जिसके बाद इनके भारत में लॉन्च होने की पुष्टि हो गई थी।

इसे भी पढ़ें: Asus ZenFone Max Pro (M1) स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा के साथ लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर होगी बिक्री

Huawei P20 Pro की कीमत

हुवावे के इन स्मार्टफोन्स की कीमत पर अगर गौर करें तो ग्लोबल मार्केट में Huawei P20 की कीमत 649 यूरो (करीब 52,200 रुपये) रखी गई है, वहीं हुवावे पी20 प्रो 899 यूरो (करीब 72,300 रुपये) में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Huawei P20 Pro के स्पेसिफिकेशन

Huawei P20 Pro में 6.1 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2240 पिक्सल) ओलेड फुलव्यू डिस्प्ले है। फोन के फ्रंट पैनल पर आईफोन X जैसा नॉच है। हुवावे ने बताया है कि Huawei P20 Pro को आईपी67 की रेटिंग मिली है और इसकी बैटरी 4000 एमएएच की है। हैंडसेट की बैटरी हुवावे सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

हुवावे पी20 प्रो में पिछले हिस्से पर दो नहीं, तीन कैमरे हैं। सबसे ऊपर 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह 3X ऑप्टिकल ज़ूम वाला लाइका टेलीफोटो लेंस हैं। दूसरा, 40 मेगापिक्सल का आरजीबी सेंसर है। वहीं, तीसरा 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

Huawei P20 Pro ड्यूल सिम स्मार्टफोन हैं जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.1 पर चलता है। इसमें गूगल एआरकोर के लिए सपोर्ट मौज़ूद है और ये कस्टमाइज़ गूगल असिस्टेंट के साथ आता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हुवावे हाइसिलिकॉन किरिन 970 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। हुवावे पी20 प्रो 6 जीबी रैम के साथ आएगा। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। फोन 460 डिग्री फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है। इसके बारे में 0.6 सेकेंड में हैंडसेट को अनलॉक करने का दावा है।

इसे भी पढ़ें: Xiaomi Mi 6X (Mi A2) स्मार्टफोन एक बार फिर से चर्चा में, लीक हुई फीचर्स और लॉन्च से जुड़ी जानकारी

Huawei P20 Lite के स्पेसिफिकेशन

हुवावे के पी20 लाइट स्मार्टफोन में 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस फुल व्यू डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसमें हाईसिलिकन किरिन 659 प्रोसेसर है। साथ देने के लिए हैं 4 जीबी रैम और 64 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज। इसके रियर में वर्टिकल ड्यूल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरा 16+2 मेगापिक्सल का है। फोन में दी गई है 3000 एमएएच की बैटरी, एनएफसी सपोर्ट, फेस रिकग्निशन और ईएमयूआई 8.0, जो एंड्रॉयड ओरियो के टॉप पर काम करेगा।

Web Title: Huawei P20 Pro with three rear camera and P20 Lite smartphone Launch in India Today exclusively available on amazon

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे