शाओमी कंपनी ने कम कीमत में बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च कर बाजार में एक अलग ही पहचान बनाई। बाद में कई और कंपनियों ने शाओमी की तरह ही बजट रेंज में बेहतरीन फोन लॉन्च करने शुरू कर दिए। शाओमी स्मार्टफोन के अलावा पॉवर बैंक, ईय़रफोन, सेल्फी स्टिक जैसे कई एसेसरीज भी बनाने के लिए जानी जाती है।
गिजमो चाइना के मुताबिक अब शाओमी ने एक हैंड फैन लॉन्च किया है। यह पोर्टेबल पंखा साइज में काफी छोटा है और इसका वजन भी बहुत कम है। शाओमी की वेबसाइट यूपिन (Youpin) पर यह पंखा 69 युआन करीब 740 रुपये में उपलब्ध है।
कूलर की तरह भर सकते हैं पानीइस पंखे को डोको अल्ट्रासोनिक ड्राई मिस्टिंग फैन (DOCO Ultrasonic Dry Misting Fan) नाम दिया है। इस पोर्टेबल पंखे में कूलर की तरह पानी भी भरा जा सकता है और इसे आप कहीं भी अपने साथ लेकर भी जा सकते हैं।
डिजाइनइस पंखे का वजन मात्र 155 ग्राम है। इसे बहुत कम जगह में बैग में रखा जा सकता है। इस पंखे के साथ एक स्टैंड भी दिया गया है जिसकी मदद से पंखे को कहीं खड़ा भी किया जा सकता है।
इसमें दिए गए छेद की मदद से पंखे में पानी भी भरा जा सकता है। इससे थोड़ा ज्यादा ठंडी हवा मिलती है। यह फैन टेंप्रेचर को 3 डिग्री सेल्सियस तक कम कर सकता है।
बैकअपपंखे में दी गई 2000mAh की मदद से यह फैन पहले गियर में लगातार 12 घंटे तक चल सकता है। वहीं दूसरे गियर में यह 9 घंटे और तीसरे गियर में 3.4 घंटे का बैकअप देता है।
स्पीडग्रीन, पिंक और ब्लैक कलर में उपलब्ध इस पंखे में 3-लेवल स्पीड कंट्रोलर भी दिया गया है। पहले लेवल में 3200 rpm की स्पीड दी गई है दूसरे लेवल में 4100 rpm और तीसरे लेवल में 5100 rpm की स्पीड दी गई है।
पंखे में DC ब्रेशलेस मोटर लगी है, जो कम नॉइस लेवल और कम पावर कंज़ंप्शन के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि अपनी इस क्वालिटी के चलते यह पंखा इसी तरह के दूसरे पंखों के मुकाबले 50 फीसद ज्यादा चलेगा। कई घंटे तक इस्तेमाल किए जाने के बाद भी यह गर्म नहीं होता।