WhatsApp Tricks: व्हाट्सएप पर यह ट्रिक्स 2 मिनट में खोज देगा आपके सारे पुराने मैसेज

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 24, 2019 16:55 IST2019-06-23T07:07:34+5:302019-06-24T16:55:38+5:30

इस फीचर की मदद से आप किसी मैसेज को आसानी से दोबारा एक्सेस कर सकते हैं। व्हाट्सएप के इस फीचर को स्टार मैसेज नाम से जाना जाता है। ये फीचर विंडो (Windows), एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (iOS) तीनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। 

WhatsApp Tricks: How to Save WhatsApp Messages through Star Feature on Mobile, Whatsapp News in Hindi, Latest Technology news in Hindi | WhatsApp Tricks: व्हाट्सएप पर यह ट्रिक्स 2 मिनट में खोज देगा आपके सारे पुराने मैसेज

How to Save WhatsApp Messages through Star Feature on Mobile

दुनियाभर में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल न सिर्फ भारत में बल्कि दूसरे देशों में भी किया जाता है। व्हाट्सएप में आपके दोस्तों से लेकर रिश्तेदारों तक के कॉन्टैक्ट्स होते हैं जिनसे आपकी रोज बातचीत होती है। इसी के साथ ही आप भी दोस्तों या किसी और को कन्वर्सेशन में कई मैसेज भेजते होंगे। इनमें से कई मैसेज आपके लिए जरूरी और खास होंगे जिन्हे आप सेव करके रखना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफोन से नए फोन में Contacts को इस तरह करें ट्रांसफर, इन 6 स्टेप्स में हो जाएगा पूरा काम

ऐसे में इन मैसेज को सेव रखने के लिए आपको कई बार स्क्रीनशॉट लेना पड़ता है, लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी। व्हाट्सएप में एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप अपने जरूरी मैसेज को बुकमार्क दे सकते हैं। ये फीचर WhatsApp पर प्राइवेट और ग्रुप चैट दोनों के लिए मौजूद है।

इस फीचर की मदद से आप किसी मैसेज को आसानी से दोबारा एक्सेस कर सकते हैं। व्हाट्सएप के इस फीचर को स्टार मैसेज नाम से जाना जाता है। ये फीचर विंडो (Windows), एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (iOS) तीनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद है।

यह भी पढ़ें: PF Balance: इन तरीकों से घर बैठें पता करें अपना PF बैंलेंस

इन स्टेप्स से आप किसी भी मैसेज को स्टार कर सकते हैं....

1- सबसे पहले अपना WhatsApp को ओपन करें।

2- अब उस ग्रुप चैट या प्राइवेट चैट पर जाएं जिसका मैसेज आपको सेव करना है।

3-  चैट में उस खास मैसेज को कुछ देर के लिए होल्ड करें। होल्ड करने पर आपके चैट के ऊपर कुछ ऑप्शंस दिखेंगे।

4-  चैट बॉक्स के ऊपर की ओर आपको स्टार (Star) का आइकन नजर आएगा उसपर टैप करें।

5- इस तरह आपका वो खास मैसेज सेव हो जाएगा।

इसके अलावा आप व्हाट्सएप में उस मैसेज को सर्च के जरिए भी खोज सकते हैं। आप सर्च ऑप्शन के जरिए किसी पुराने मैसेज को खोज सकते हैं। इसके लिए आपको चैट बॉक्स में जाकर सर्च के ऑप्शन पर जाएं। इस सर्च बॉक्स में आप उस मैसेज से जुड़ी जानकारी डालकर सर्च कर सकते हैं।

English summary :
Whatsapp Tips and Tricks in Hindi, whatsapp News Features Update: Whatsapp has a feature that lets you bookmark your essential message. This feature is available for both private and group chats on WhatsApp.


Web Title: WhatsApp Tricks: How to Save WhatsApp Messages through Star Feature on Mobile, Whatsapp News in Hindi, Latest Technology news in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे