PF Balance: इन तरीकों से घर बैठें पता करें अपना PF बैंलेंस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 13, 2019 07:02 AM2019-06-13T07:02:27+5:302019-06-14T14:07:18+5:30

ऑनलाइन चेक करने के अलावा आप सिर्फ एक SMS और मिस्ड कॉल की मदद से अपने मोबाइल से PF बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसकी डिटेल...

PF Balance: How to check PF balance on Mobile through SMS and Missed call, PF balance enquiry Number | PF Balance: इन तरीकों से घर बैठें पता करें अपना PF बैंलेंस

How to check PF balance

नौकरी से रिटायर होने वालों के लिए PF यानी प्रोविडेंट फंट काफी फायदेमंद होता है। आपके जॉब के दौरान आपकी सैलेरी से कुछ पैसे काटकर आपके EPF अकाउंट में जमा किया जाता है। इस जमा राशि को लोग रिटायरमेंट के बाद या जरूरत पड़ने पर कभी भी निकाल सकता है।

कई लोगों को पता नहीं है कि अपना पीएफ (PF) बैलेंस जानने के लिए आपको सरकारी कार्यालय में जाने की जरुरत नहीं होती है। आप घर बैठें भी अपने मोबाइल या लैपटॉप के जरिए ऑनलाइन इस राशि के बारे में जानकारी पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: How to Change Addhar address: अगर नहीं है एड्रेस प्रूफ तो घर बैठे ऐसे बदलें अपने Aadhar का एड्रेस, फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

ऑनलाइन चेक करने के अलावा आप सिर्फ एक SMS और मिस्ड कॉल की मदद से अपने मोबाइल से PF बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसकी डिटेल...

SMS के जरिए ऐसे चेक करें PF बैलेंस

स्टेप 1- PF बैलेंस की जानकारी के लिए सबसे पहले अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UN) एक्टिवेट करें। एक्टिवेट करने के 6 घंटे बाद आप अपने पीएफ बैलेंस को चेक कर सकते हैं।\

यह भी पढ़ें: PF बैलेंस चेक करने का ये है सबसे आसान तरीका, चुटकियों में मिलेगी पूरी डिटेल

How to Know your PF balance through SMS and Missed call, PF balance enquiry Number | बस एक SMS और मिस्ड कॉल के जरिए ऐसे पता करें अपना PF बैलेंस, जानिए कैसे

स्टेप 2- UN में अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN लिखकर भेजने होगा।

स्टेप 3- मैसेज भेजने के कुछ देर बाद आपको EPFO की तरफ से एक SMS मिलेगा। इसी मैसेज में आपके PF बैलेंस की जानकारी दी हुई होगी।

यह भी पढ़ें: Android फोन खोने या चोरी होने पर तुरंत करें ये काम, नहीं निकाल पाएगा कोई भी आपकी पर्सनल डिटेल

स्टेप 4- अगर आप चाहें तो इंग्लिश के अलावा अपनी भाषा में भी मैसेज भेज सकते हैं। इसके लिए आपको मैसेज में भाषा का नाम लिखना होगा। जैसे कि अगर आपको तमिल में जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN TAM लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा।

mobile-sms

MissCall के जरिए ऐसे चेक करें अपना PF बैलेंस

मैसेज के अलावा आप मिस्ड कॉल की मदद से भी पीएफ बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर नंबर से ही मिस्ड कॉल करना होगा।

स्टेप 1- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से +911122901406 पर मिस्ड कॉल करें।

स्टेप 2- मिस्ड कॉल देने के बाद आपको एसएमएस के जरिए PF (प्रोविडेंट फंड) बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

English summary :
Step By Step Guide to Check PF Balance Online/offline Free: In addition to pf balance free online, you can get PF balance information from your mobile with the help of just one SMS and missed call.


Web Title: PF Balance: How to check PF balance on Mobile through SMS and Missed call, PF balance enquiry Number

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे