Whatsapp गलती से हो गया है डिलीट तो इस तरह करें पुराने चैट को रिस्टोर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 13, 2018 03:02 PM2018-04-13T15:02:40+5:302018-04-14T13:07:49+5:30

हम अपनी इस खबर में आपको बताएंगे कि व्हाट्सऐप के डिलीट हो जाने से गायब हुए मैसेज को कैसे रिस्टोर करें

Whatsapp Tips: Easy 9 Tips to Restore your old Chat History | Whatsapp गलती से हो गया है डिलीट तो इस तरह करें पुराने चैट को रिस्टोर

Whatsapp गलती से हो गया है डिलीट तो इस तरह करें पुराने चैट को रिस्टोर

कई बार अनजाने में हमसे फोन से कई जरुरी ऐप डिलीट हो जाते हैं। अगर हम व्हाट्सऐप की बात करें तो ऐप के डिलीट होने से न सिर्फ उसमें मौजूद कॉन्टैक्ट बल्कि मैसेज भी डिलीट हो जाते हैं। ऐप के डिलीट हो जाने के बाद याद आता है कि आपने अपने कंटेंट का बैकअप ही नहीं लिया था। ऐसे में आपके जरूरी मैसेज डिलीट होने जाने से आपको परेशान होना पड़ता है। आपकी इस समस्या का हम सॉल्यूशन देंगे। हम अपनी इस खबर में आपको बताएंगे कि डिलीट हुए मैसेज को कैसे रिस्टोर करें..

दरअसल व्हॉट्सऐप को री-इंस्टॉल करने पर ऐप आपसे पूछता है Restore Your Message History, यानी कि व्हॉट्सऐप आपसे पूछता है कि क्या आप अपने पुराने चैट को रिस्टोर करना चाहते हैं? लेकिन इसमें कुछ शर्तें है। बता दें कि व्हॉट्सऐप आपके सिर्फ 7 दिनों तक की चैट हिस्ट्री को सेव करता है। ऐसे में अगर आप 7 दिन से ज्यादा की चैट हिस्ट्री पाना चाहते हैं तो आपको ये तरीका अपनाना होगा।

इन तरीकों की मदद से आप अपने मन चाहें दिन का चैट बैकअप कर सकते हैं

STEP 1: अपने फोन के SD कार्ड में व्हॉट्सऐप का बैकअप बना लें।

STEP 2: फोन में लगे SD कार्ड में व्हॉट्सऐप का बैकअप बनाने के बाद इसे मोबाइल से निकाल कर SD कार्ड रीडर में लगाएं।

STEP 3: SD कार्ड में आपको व्हॉट्सऐप के बनाए बैकअप में /sdcard/WhatsApp/Database पर जाना होगा, जहां आपको कई फाइल्स दिखेंगी।

STEP 4: यहां आपको msgstore.db.cryp फाइल सर्च करनी होगी।

STEP 5: msgstore.db.cryp फाइल मिलने के बाद इसे msgstore.db.cryptold नाम से रीनेम कर दें।

STEP 6: अब आपको डाटाबेस में तारीख या महीने के अधार पर अपनी उस फाइल को चुनना होगा, जिसका बैकअप आप बनाना चाहते हैं।

STEP 7: फाइल को सेलेक्ट करके इसे दोबारा msgstore.db.crypt नाम से रीनेम कर दें।

STEP 8: इस प्रक्रिया के बाद अपने माइक्रो एसडी कार्ड को वापस फोन में लगा दें।

STEP 9: व्हॉट्सएप को अनइंस्टॉल करके वापस इंस्टॉल करें।

इस प्रक्रिया के बाद आप 7 दिन या उससे पहले की भी चैट हिस्ट्री को रिकवर कर सकेंगे।

Web Title: Whatsapp Tips: Easy 9 Tips to Restore your old Chat History

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे