सावधान! Whatsapp के इस वर्जन को डाउनलोड करने से बचें, चोरी हो सकता है आपका पर्सनल डाटा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 5, 2018 10:27 AM2018-04-05T10:27:12+5:302018-04-05T15:24:09+5:30

आप भी इस एप्लीकेशन WhatsApp Plus को डाउनलोड करने से पहले रहिये सावधान और बचाइए अपने पर्सनल डाटा को लीक होने से.

WhatsApp Security Alert: be aware of downloading this version it might steal your personal data | सावधान! Whatsapp के इस वर्जन को डाउनलोड करने से बचें, चोरी हो सकता है आपका पर्सनल डाटा

WhatsApp Security Alert, Whatsapp Golden Logo, Malwarebytes Lab, Whatapp Plus

भारत समेत दुनिया के कई देशो में सबसे प्रसिद्ध मैसेजिंग एप्लीकेशन WhatsApp, समय - समय पर अपने नये वर्जन लांच करता आ रहा है जो यूज़र को डाटा सिक्योरिटी के साथ सुरक्षित चैटिंग की स्वतंत्रता देते हैं. लेकिन इसकी लोकप्रियता बन गयी है यूज़र्स के लिये एक जोख़िम। Malwarebytes Lab की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक फेक WhatsApp एप्लीकेशन इंटरनेट में तेजी से वायरल हो रहा है जिसका नाम WhatsApp Plus है. यह malicious app इंस्टाल करने के बाद यूज़र के सारे पर्सनल डाटा की चोरी कर लेता है.

हालांकि यह एप्लीकेशन Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है लेकिन एक लिंक .apk फार्मेट में लोगों को मैसेज किया जा रहा है. यह ऐप  Fake WhatsApp riskware के नाम से प्रचलित हो रहा है जो कि Android/PUP.Riskware.Wtaspin.GB का वेरिएंट है.

इंस्टाल करने समय यह ऐप गोल्डन कलर के WhatsApp Logo वाली स्क्रीन को ओपन कर देता है और अगर यूज़र ‘Agree and continue’ बटन को क्लिक कर देता है तो यह ऐप यूज़र को एप्लीकेशन के New Version Update की ओर रिडाइरेक्ट कर देता है. जैसे ही यूज़र इंस्टालेशन के प्रोसेस को पूरा करता है वैसे ही यह  fake WhatsApp यूज़र को एक असुरक्षित वेबसाइट की तरफ रिडाइरेक्ट कर देता है जिसके सारे शब्द अरैबिक में हैं. वेबसाइट यूज़र के स्मार्टफोन में ‘Watts Plus Plus WhatsApp’ डाउनलोड कर देता है.

Malwarebytes Lab की रिपोर्ट के अनुसार यह ऐप WhatsApp के फीचर्स की तरह ही यूज़र को मैसेज टाइप, हाईड या रीड करने के साथ - साथ अगर आपने voice clip को play कर रखा है तो नोटिफ़िकेशन को भी हाईड करने की सुविधा देता है. अब तक  Malwarebytes Lab काम कैसे करता है और यूज़र के डाटा को कैसे चोरी करता है और उसका क्या दुरुपयोग करता है.

आप भी इस एप्लीकेशन WhatsApp Plus को डाउनलोड करने से पहले रहिये सावधान और बचाइए अपने पर्सनल डाटा को लीक होने से.

English summary :
WhatsApp Security Alert: WhatsApp, one of the most popular messaging application, has some disadvantages too. According to Malwarebytes Lab report, a fake version of the whatsapp is floating across the internet (Fake WhatsApp riskware). This version of WhatsApp is called, WhatsApp Plus and the malicious app is said to take control over personal data of users.


Web Title: WhatsApp Security Alert: be aware of downloading this version it might steal your personal data

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे