Whatsapp को अपने भारतीय कारोबार के लिये पूर्णकालिक प्रमुख की तलाश

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 11, 2018 07:16 PM2018-04-11T19:16:47+5:302018-04-11T19:18:17+5:30

व्हाट्सऐप के पास एक अरब से अधिक वैश्विक उपयोक्ता हैं तथा भारत उसका सबसे बड़ा बाजार है।

WhatsApp is looking for its first full-time an India head for the first time ever | Whatsapp को अपने भारतीय कारोबार के लिये पूर्णकालिक प्रमुख की तलाश

Whatsapp को अपने भारतीय कारोबार के लिये पूर्णकालिक प्रमुख की तलाश

नई दिल्ली , 11 अप्रैल। संदेश भेजने वाली एप व्हाट्सऐप अपने भारतीय परिचान के लिए पूर्णकालिक प्रमुख की तलाश कर रही है। व्हाट्सऐप की वेबसाइट पर जारी विज्ञापन के अनुसार नियुक्त होने वाला व्यक्ति कंपनी के भारतीय कारोबार को देखेगा।

इसे भी पढ़ें: Google Assistant की आवाज के 4.5 लाख भारतीय है कायल, दे चुके हैं शादी का प्रपोजल

व्हाट्सऐप के पास एक अरब से अधिक वैश्विक उपयोक्ता हैं तथा भारत उसका सबसे बड़ा बाजार है। फरवरी 2017 तक भारत में व्हाट्सएप के 20 करोड़ से अधिक उपयोक्ता थे।

विज्ञापन के अनुसार , ‘‘ यह एक वरिष्ठ पद है जिसके लिए उत्पादों का अनुभव होने के साथ ही भारत में कारोबारी विकास एवं भागीदारियों के नेतृत्व का अनुभव भी होना चाहिए। अपेक्षित व्यक्ति को उत्पाद एवं इंजीनियरिंग टीम के साथ नजदीकी बनाने की जरूरत होगी ताकि निर्देशों पर अमल कराया जा सके और उन्हें कंपनी के दीर्घकालीन हितों को प्रभावी प्रतिनिधित्व करना होगा। ’’

कंपनी ने नियुक्ति का यह विज्ञापन ऐसे समय में निकाला है जब वह देश में एकीकृत भुगतान इंटरफेस ( यूपीआई ) सेवाएं शुरू करने वाली है।

इसे भी पढ़ें: 499 रुपये में मिल रहा है Honor का 10 हजार रुपये वाला स्मार्टफोन, यहां मिल रहा है ये ऑफर

नियुक्त व्यक्ति को मुंबई कार्यालय से काम करना होगा तथा वह कैलिफोर्निया स्थित मुख्य परिचालन अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे। इसके अलावा कंपनी को देश में संचार प्रबंधक की भी तलाश है।

Web Title: WhatsApp is looking for its first full-time an India head for the first time ever

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे