Whatsapp के इस फीचर का अब एंड्रॉयड यूजर भी कर सकेंगे इस्तेमाल, पहले सिर्फ  iPhone वालों के पास थी ये सुविधा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 3, 2018 05:20 PM2018-10-03T17:20:45+5:302018-10-03T17:20:45+5:30

Whatsapp ने यह फीचर पहले आईफोन यूजर के लिए जारी किया था। अब इसे एंड्रॉयड के लिए भी जारी कर दिया गया है। सबसे पहले WABetaInfo ने इस जानकारी को सार्वजनिक किया।

WhatsApp is rolling out 'Swipe to Reply' Feature Support for Android Beta User | Whatsapp के इस फीचर का अब एंड्रॉयड यूजर भी कर सकेंगे इस्तेमाल, पहले सिर्फ  iPhone वालों के पास थी ये सुविधा

Whatsapp के इस फीचर का अब एंड्रॉयड यूजर भी कर सकेंगे इस्तेमाल, पहले सिर्फ  iPhone वालों के पास थी ये सुविधा

Highlights WhatsApp एंड्रॉयड बीटा ऐप के 2.18.30 वर्जन पर आया है यह फीचरWhatsApp iPhone यूजर को यही फीचर बीते साल जून महीने में मिला थागेस्चर सपोर्ट के साथ आता है व्हाट्सऐप का स्वाइप टू रिप्लाई फीचर

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर: पॉपुलर मैसेजिंग ऐप Whatsapp यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। व्हाट्सऐप ने अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 'Swipe to Reply'फीचर को जारी कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर जल्द ही रिप्लाई भेज पाएंगे। कंपनी कई दिनों से इस फीचर पर काम कर रही थी। हालांकि इस फीचर को व्हाट्सऐप के एंड्ऱॉयड बीटा वर्जन 2.18.300 पर उपलब्ध कराया है।

बता दें कि Whatsapp ने यह फीचर पहले आईफोन यूजर के लिए जारी किया था। अब इसे एंड्रॉयड के लिए भी जारी कर दिया गया है। सबसे पहले WABetaInfo ने इस जानकारी को सार्वजनिक किया।

Image result for WhatsApp is rolling out

WhatsApp beta 2.18.300 Android ऐप का इस्तेमाल करने वाले यूजर किसी मैसेज को दायीं ओर स्वाइप करके सीधे उस मैसेज का रिप्लाई कर पाएंगे। इसके लिए आपको किसी एक मैसेज को दायीं तरफ स्वाइप करना है जिसके बाद व्हाट्सऐप अपने आप ही मैसेज भेज देगा। इस मैसेज को टेक्स्ट बॉक्स के ऊपर कोटेड फॉर्म में रखा जाएगा, ताकि आप इसकी पहचान आसानी से कर सकें। यानी कि अब यूजर को चैट या ग्रुप में किसी मैसेज का रिप्लाई करने के लिए रिप्लाई आइकन को ज्यादा देर तक होल्ड नहीं करना पड़ेगा।

WABetaInfo ने अपने वेबसाइट पर एक GIF पोस्ट किया है। इस GIF में दिखाया गया है कि व्हाट्सऐप एंड्रॉयड पर 'Swipe to Reply' फीचर कैसे काम करता है।


खबरों की मानें तो Facebook की स्वामित्व वाली कंपनी Whatsapp डार्क मोड पर काम कर रही है। कंपनी जल्द ही नए अपडेट के साथ इस फीचर को लाने वाली है। बता दें कि Twitter और  YouTube में पहले से ही डार्क मोड फीचर मौजूद है। इससे पहले सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने मैसेंजर के लिए भी डार्क मोड की घोषणा की थी लेकिन अभी तक इस फीचर को ऐप में नहीं शामिल किया गया है।

Web Title: WhatsApp is rolling out 'Swipe to Reply' Feature Support for Android Beta User

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे