Whatsapp बन रहा है मौत का जरिया, आपकी एक गलती दूसरों पर पड़ सकती है भारी
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: July 3, 2018 11:26 IST2018-07-03T11:10:05+5:302018-07-03T11:26:43+5:30
Whatsapp और Facebook पर फैले एक मैसेज ने बीते दो हफ्ते में 11 राज्यों में करीब 27 लोगों की जान ले ली है। इन राज्यों में बच्चा चोरी से जुड़ा एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसकी वजह से अब तक 27 लोगों की चली गई है।

Fake Whatsapp messages costing lifes of people
नई दिल्ली, 3 जुलाई: सोशल मीडिया नाम सुनते ही सबसे पहले facebook और Whatsapp का नाम दिमाग में आता है। व्हाट्सऐप और फेसबुक एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए लोग एक- दूसरे से जुड़े रहते हैं। लेकिन यह ऐप लोगों के लिए जितना उपयोगी है उतना ही इनके लिए खतरनाक भी है। ये ऐप अब लोगों की मौत का कारण बनते जा रहे हैं।
दरअसल Whatsapp और Facebook पर फैले एक मैसेज ने बीते दो हफ्ते में 11 राज्यों में करीब 27 लोगों की जान ले ली है। इन राज्यों में बच्चा चोरी से जुड़ा एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसकी वजह से अब तक 27 लोगों की चली गई है। यह मैसेज व्हाट्सऐप के जरिए वायरल हो रहा है जो लोगों तक पहुंच रही है। इस मैसेज को लोग सच मानकर एक भीड़ का हिस्सा बन दरअसल, इन 27 लोगों की जान बच्चा चोरी की उस अफवाह के कारण गई, जो वॉट्सऐप के जरिये वायरल मैसेज के तौर पर लोगों तक पहुंची. जिसे लोगों ने सच समझ लिया और भीड़ का हिस्सा बनकर बेगुनाह लोगों को पीट-पीटकर मार डाल रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Whatsapp में आया नया फीचर, कौन करेगा मैसैज तय करेगा ग्रुप एडमिन
हाल ही की घटना महाराष्ट्र के धुले का है। यहां हजारों की संख्या में लोगों ने बच्चा चोरी के शक में 5 लोगों को पीट-पीटकर मार डाला। मारे गए लोग एक कबीले के थे जो सोशल मीडिया पर फैले वायरल मैसेज के शिकार बन गए है।
अभी तक का यह अकेला मामला नहीं है जिसमें कुछ बेगुनाह लोगों की जान गई है। इससे पहले एक ऐसी ही भीड़ ने झारखंड में सात लोगों की हत्या कर दी जिनपर बच्चा चोरी का शक था। मरने वालों में झारखंड के दो युवक शामिल थ। जिन्हें यह कहकर अफवाह फैलाई गई कि वो बच्चा चोर गिरोह से हैं।
इसे भी पढ़ें: Whatsapp में दोस्त ने कर दिया है ब्लॉक, इस तरह लगाए पता
ऐसा ही मामला तमिलनाडु के त्रिची जिले के पेरुमापत्ति गांव में देखने को मिला है जहां दो मुस्लिम युवकों की बच्चा चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। जांच में पता लगा कि दोनों युवक व्यापारी थे और गांव में व्यापार के सिलसिले में आए थे। इसके अलावा तेलंगाना, त्रिपुरा, कर्नाटक, असम, गुजरात, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश में बच्चा चोरी की घटनाओं में 13 लोगों की मौत हुई है।