राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voter's Day) के मौके पर आज चुनाव आयोग एलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड (EPIC) का डिजिटल वर्जन लॉन्च करने जा रहा है। ये सुरक्षित पीडीएफ फॉर्मेट में होगा और इसे मोबाइल फोन या कंप्यूटर पर आप आसानी से इस्तेमाल के लिए डाउनलोड कर सकेंगे।
इस डिजिटल वोटर आइडेंटिटी कार्ड को कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद एक खास कार्यक्रम में लॉन्च करेंगे। इस कार्यक्र में वे e-EPIC और EPIC कार्ड को पांच नए वोटरों को वितरित कर इसका उद्घाटन करेंगे।
डिजिटल वोटर आईडेंटिटी के शुरू होने के बाद इसका बड़ा फायदा ये होगा कि आपको इसकी हार्ड कॉपी की डिलिवरी तक इंतजार नहीं करना होगा। कार्ड बन जाने और इसके अप्रूव हो जाने के बाद आप इसे आसानी से डाउनलोड और इसका इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। इसमें तस्वीर और सीरियल नंबर, पार्ट नंबर आदि के साथ सुरक्षित क्यूआर कोड होगा।
e-EPIC कार्ड नए वोटर्स को पहले मिलेगा
सभी नए वोटर्स जिन्होंने नवंबर-दिसंबर 2020 में कार्ड के लिए अप्लाई किया है, और जिनका मोबाइल नंबर भी दर्ज किया गया है, उन्हें e-EPIC पहले मिलेगा। उन्हें एक SMS मिलेगा जिसकी मदद से वे 25 जनवरी से 31 जनवरी, 2021 के बीच डिजिटल वोटर आईडेंटिटी कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
इसके बाद 1 फरवरी, 2021 से सभी दूसरे लोग भी इसे डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि, जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर ई-रोल में दर्ज हो। साथ ही उन्हें इसे डाउनलोड करने से पहले केवाईसी प्रक्रिया से गुजरना होगा।
बार-बार नए e-EPIC कार्ड बनवाने के झंझट से छुटकारा
डिजिटल वोटर आइडेंटिटी कार्ड से ये फायदा होगा कि आपको हर बार शहर या राज्य बदलने पर नया कार्ड बनावाने की परेशानी से नहीं जूझना होगा। केवल पता बदलकर आप इसका फ्रेश वर्जन डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकेंगे।
ये एक 'राष्ट्र- एक इलेक्शन कार्ड' की दिशा में बड़ा कदम है। वैसे वोटर्स जिनका EPIC कार्ड गुम हो गया है या खराब हो गया है, वे बिना कोई शुक्ल दिए डुप्लीकेट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। फिलहाल इसके लिए 25 रुपये देने होते हैं।
डिजिटल वोटर आइडेंटिटी कार्ड डाउनलोड कैसे करें
डिजिटल वोटर आइडेंटिटी कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध होगा। इस कार्ड को वोटर https://voterportal.eci.gov.in/ और https://www.nvsp.in/ वेबसाइट पर जाकर एक्सेस कर सकेंगे।
आपको इसके लिए पहले वोटर पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। अगर आपके पास अकाउंट नहीं है, तो मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी के जरिए अकाउंट क्रिएट करना होगा।
बता दें कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2011 से हुई थी और इसे भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना को याद करने के लिए मनाया जाता है।