Vivo V9 का नया वेरिएंट 6 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 30, 2018 16:00 IST2018-06-30T16:00:10+5:302018-06-30T16:00:10+5:30
वीवो का नया मॉडल Vivo V9 6GB के नाम से जाना जाएगा। इसमें नाम से ही साफ पता चल रहा है कि फोन में 6 जीबी रैम दी गई है। वीवो वी9 के नए वेरियंट में 6 जीबी रैम के अलावा, स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर भी मिलेगा।

Vivo V9 का नया वेरिएंट 6 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
नई दिल्ली, 30 जून: स्मार्टफोन बनाने वाली वीवो ने अपने Vivo V9 का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है। इस नए फोन को 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया है। इससे पहले Vivo ने इस फोन को भारत और थाइलैंड में 4 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया था। वहीं, भारतीय बाजार में Vivo V9 Youth नाम से दूसरे वेरिएंट को पेश किया गया। कंपनी ने Vivo V9 के नए वेरिएंट को इंडोनेशियाई मार्केट में उतारा है। ध्यान देने वाली बात है कि 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन में भी कुछ खास बदलाव किए गए हैं। फोन में सबसे खास प्रोसेसर और कैमरा सेटअप हैं।
वीवो का नया मॉडल Vivo V9 6GB के नाम से जाना जाएगा। इसमें नाम से ही साफ पता चल रहा है कि फोन में 6 जीबी रैम दी गई है। वीवो वी9 के नए वेरियंट में 6 जीबी रैम के अलावा, स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर भी मिलेगा। जबकि इसके पिछले मॉडल में स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर दिया गया है।
इसके अलावा, फोन में 16 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे व 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। हालांकि, डिजाइन की बात करें तो Vivo V9 6GB ओरिजिनल मॉडल की तरह है। वहीं सेल्फी और वीडियो के लिए 12 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। वीवी वी9 के 6 जीबी रैम वेरिएंट को Oppo F7 के 6 जीबी रैम वेरियंट से चुनौती मिलेगी।
ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy Note 9 के लॉन्च डेट से उठा पर्दा, भेजे गए मीडिया इनवाइट्स
Vivo V9 6GB की कीमत
वीवो वी9 के 6 जीबी रैम मॉडल की कीमत करीब 20,600 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन को ब्लैक और रेड रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल, इस बात की जानकारी नही है कि कंपनी इस मॉडल को भारत में पेश करेगी या नहीं। बता दें कि भारत में वीवो वी9 को 22,900 रुपये में लॉन्च किया गया था।
Vivo V9 6 जीबी रैम वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन
वीवो वी9 में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। हमने बताया है कि यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम के साथ आएगा। वीवो का यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलेगा। फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo V9 6GB वेरिएंट में ड्यूल कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। ये एफ/2.2 अपर्चर के साथ आते हैं। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- LG ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन LG X2, SMS के जरिए भेज सकेंगे Photo,ये हैं यूनिक फीचर्स
पुराने मॉडल की तरह इस वेरिएंट की भी इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी होगी और जरूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। बैटरी 3260 एमएएच की है। वीवो वी9 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। बता दें कि इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 154.81x75.03x7.89 मिलीमीटर है और वजन 150 ग्राम।

