LG ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन LG X2, SMS के जरिए भेज सकेंगे Photo,ये हैं यूनिक फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 29, 2018 11:41 AM2018-06-29T11:41:14+5:302018-06-29T11:41:14+5:30

फोन में ऑटो शॉट फीचर है जो सेल्फी लेते वक्त यूजर के चेहरे की पहचान कर लेता है। वहीं, फोन में क्विक शेयर फीचर की भी सुविधा मिलेगी जिससे यूजर को SMS या मैसेज के जरिए फोटोज को शेयर करने का ऑप्शन मिलता है।

LG X2 Budget Smartphone Launched with 5 Inch Display | LG ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन LG X2, SMS के जरिए भेज सकेंगे Photo,ये हैं यूनिक फीचर्स

LG ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन LG X2, SMS के जरिए भेज सकेंगे Photo,ये हैं यूनिक फीचर्स

Highlightsएलजी एक्स2 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हैफ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है

नई दिल्ली, 29 जून: साउथ कोरियन कंपनी LG ने अपना बजट स्मार्टफोन LG X2 को लॉन्च किया है। फिलहाल इस फोन को दक्षिण कोरिया में पेश किया गया है। इस फोन की खासियत की अगर बात करें तो एलजी एक्स2 स्मार्टफोन 5 इंच डिस्प्ले, 2 जीबी रैम, क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, एंड्रॉयड 7.1 नॉगट और 8 मैगापिक्सल कैमरे के साथ आता है। इसके अलावा, फोन में ऑटो शॉट फीचर है जो सेल्फी लेते वक्त यूजर के चेहरे की पहचान कर लेता है। वहीं, फोन में क्विक शेयर फीचर की भी सुविधा मिलेगी जिससे यूजर को SMS या मैसेज के जरिए फोटोज को शेयर करने का ऑप्शन मिलता है।

LG X2 स्मार्टफोन की कीमत

कंपनी ने अपने घरेलू बाजार में LG X2 की कीमत 198,000 कोरियाई वॉन (करीब 12,200 रुपये) रखी है। फिलहाल, इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि एलजी एक्स2 को भारत में उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं। अगर ऐसा होता है तो कीमत का खुलासा भी लॉन्च के आसपास ही होगा।

ये भी पढ़ें- Nokia के A1 Plus स्मार्टफोन में हो  सकता है स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

LG X2 स्पेसिफिकेशन

एलजी एक्स2 एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट पर चलता है। स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.3 गीगाहर्ट्ज है। जुगलबंदी के लिए 2 जीबी रैम दिए गए हैं।

कैमरा सेटअप की बात करें तो LG X2 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें- Google Pixel 3 और Pixel 3XL के स्पेसिफिकेशंस और फोटो हुई लीक, इस महीने हो सकते हैं लॉन्च

LG X2 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, एफएम रेडियो और जीपीएस शामिल हैं। स्मार्टफोन की बैटरी 2500 एमएएच की है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 144.8x71.9x8.2 मिलीमीटर है और वजन 152 ग्राम।

Web Title: LG X2 Budget Smartphone Launched with 5 Inch Display

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे