वीवो के नए बजट फोन Vivo U20 को आज यानी 28 नवंबर को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी इस फोन को ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर दोपहर 12 बजे उपलब्ध कराएगी। वीवो यू20 की शुरुआती कीमत 10,990 रुपये रखी गई है।
इसके अलावा इस फोन को वीवो के आधिकारिक साइट से भी खरीद सकते हैं। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Vivo U20 की कीमत
वीवो यू20 की कीमत की अगर बात करें तो इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,990 रुपये में पेश किया गया है। वहीं, इसके 6 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,990 रुपये रखी गई है। इसे दो कलर वेरिएंट रेसिंग ब्लैक और ब्लेज ब्लू ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।
ऑफर्स की अगर बात करें तो इस फोन को अगर आप प्रीपेड ऑर्डर करते हैं तो आपको 1000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। यह ऑफर सिर्फ पहली सेल के लिए है। इसके अलावा रिलायंस जियो यूजर्स को 6000 रुपये तक के फायदें ऑफर किए जा रहे हैं।
Vivo U20 के स्पेसिफिकेशन्स
वीवो यू20 फोन में 1080x2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन 90.3% के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। 6जीबी तक के रैम के साथ आने वाले इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। फोन में एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड Funtouch OS दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें Sony IMX499 सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यहां 8 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
Vivo U20 फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है। फोन के रिटेल बॉक्स में 18 वॉट का चार्जर दिया जा रहा है। फोन की इंटरनल मेमरी को मेमरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।