लाइव न्यूज़ :

सितंबर 2020 में लॉन्च हो रहे हैं वनप्लस और सैमसंग समेत ये 5 बेस्ट स्मार्टफोन्स, जानिए कीमत और खासियत

By आदित्य द्विवेदी | Updated: August 27, 2020 11:55 IST

आज हम हम आपको सितंबर महीने में लॉन्च होने वाले 5 बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे। इस लिस्ट में महंगे से लेकर सस्ते तक हर तरह के फोन की जानकारी होगी। साथ ही उसके स्पेसिफिकेशन्स भी शेयर करेंगे जिससे अगर आप जल्द ही फोन लेने का मन बना रहे हैं तो आपकी कन्फ्यूजन दूर हो सके...

Open in App
ठळक मुद्देअगस्त का महीना कुछ दमदार फोन्स की वजह से काफी धमाकेदार रहा। सितंबर का महीना भी स्मार्टफोन्स के शौकीनों के लिए बेहद इंटरेस्टिंग होने वाला है।सितंबर महीने में लॉन्च होने वाले पांच बेस्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट ये रही।

लॉकडाउन की वजह से पिछले कुछ महीनों में स्मार्टफोन बाज़ार ठंडा पड़ा था। लेकिन अगस्त का महीना कुछ दमदार फोन्स की वजह से काफी धमाकेदार रहा। जिसमें वनप्लस नॉर्ड और सैमसंग के M31s की लॉन्चिंग हुई। अगस्त की ही तरह सितंबर का महीना भी स्मार्टफोन्स के शौकीनों के लिए बेहद इंटरेस्टिंग होने वाला है। आज हम हम आपको सितंबर महीने में लॉन्च होने वाले 5 बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे। इस लिस्ट में महंगे से लेकर सस्ते तक हर तरह के फोन की जानकारी होगी। साथ ही उसके स्पेसिफिकेशन्स भी शेयर करेंगे जिससे अगर आप जल्द ही फोन लेने का मन बना रहे हैं तो आपकी कन्फ्यूजन दूर हो सके।

1. Oneplus Nord (6GB 64GB)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है वनप्लस नॉर्ड का। अब आप सोच रहे होंगे कि ये मोबाइल तो अगस्त में ही लॉन्च हो चुका है तो फिर सितंबर में क्या लॉन्च होगा। दरअसल, अगस्त महीने में वनप्लस नॉर्ड के दो वैरियंट लॉन्च हुए थे। सितंबर में इसका तीसरा और इंडिया एक्सक्लूसिव वैरियंट लॉन्च होगा। 6 जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी वाले इस वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। ये 4 सितंबर को लॉन्च हो जाएगा। मोटा-मोटी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.44 इंच का सुपर एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसमें स्नैपड्रैगन 765 जी प्रोसेसर लगाया गया है। फोन के बैकसाइड में 48+8+5+2 मेगा पिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप है। साथ ही सेल्फी के लिए 32+8 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं। इस फोन में 4115 एमएएच की बैटरी दी गई है विद 30 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट।

2. Samsung Galaxy M41/M51

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सैमसंग के दो एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन्स हैं। हालांकि अभी इनकी लॉन्चिंग डेट कंफर्म नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि ये दोनों फोन सितंबर में लॉन्च हो सकते हैं। ये दोनों बैटरी फोकस्ड फोन हैं। इनमें 6800-7000 एमएएच की बैटरी हो सकती है। ये दोनों मिडरेंज के फोन होंगे जिनकी कीमत 22 हजार से 24 हजार के आस-पास रह सकती है। ये दोनों फोन सितंबर के पहले या दूसरा हफ्ते में लॉन्च हो सकते हैं। तो बस इंतजार कीजिए...

3. Realme 7 Pro

मिड रेंज स्मार्टफोन्स में रियलमी ने तहलका मचा रहा है। हमारी लिस्ट का तीसरा स्मार्टफोन भी रियलमी 7 प्रो है। 6 हजार एमएएच की बैटरी वाला ये धांसू स्मार्टफोन सितंबर में लॉन्च हो सकता है। इसकी कीमत 18 हजार के आसपास होगी। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो बैकसाइड में 64+12+8+2 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और फ्रंट में 16+12 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा हो सकता है। ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी होगी। आपको बता दें कि रियलमी के 6 प्रो ने इंडियन मार्केट में धमाल मचाया था।

4. Infinix Note 7

अगर आपका स्मार्टफोन बजट 10 हजार से कम है तो आपके लिए सितंबर में एक अच्छा स्मार्टफोन लॉन्च हो रहा है। 6.95 इंच के इस बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन की कीमत 10 हजार के करीब हो सकती है। इसमें मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर लगा हुआ है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज होगा। इसके अलावा 48+2+2 का रियर और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। 5 हजार एमएएच की बड़ी बैटरी लगी हुई है। इस फोन को खरीदने के लिए आपको 13 सितंबर तक का इंतजार करना पड़ सकता है। 

5. Xiaomi Redmi K30 Pro

शाओमी के चर्चित K20 का सक्सेसर K30 Pro भी सितंबर में लॉन्च हो सकता है। इस फोन में भी 20 मेगापिक्सल का पॉप सेल्फी कैमरा होगा। इसके अलावा बैक साइड में 64+13+8+2 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप होगा। इसमें फोन 8 सीरीज का स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट लगाया गया है। साथ ही 4700 एमएएच की पॉवरफुल बैटरी दी गई है। डिस्प्ले की बात करें तो के30 प्रो में 6.67 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। ये फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के वैरिएंट में आ सकता है जिसकी एक्पेक्टेड प्राइस 32 हजार रुपये के आसपास है।

टॅग्स :स्मार्टफोनमोबाइल
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारSIM Binding Rules: अब बिना सिम के नहीं चलेंगे व्हाट्सएप व अन्य मैसेजिंग ऐप, दूरसंचार विभाग ने सख्त किए नियम

कारोबारबिना आधार केंद्र जाए बदले अपना मोबाइल नंबर, घर बैठे बन जाएगा काम; पूरा प्रोसेस यहां

भारत'123456' से 'India@123' तक..., 2025 इंटरनेट के सबसे कॉमन पासवर्ड हुए लीक

क्राइम अलर्ट1.86 लाख का मोबाइल मंगाया, निकला पत्थर का टुकड़ा, बेंगलुरु का मामला...

भारतपुस्तकों से लोगों की दूरियां बढ़ना ठीक नहीं, बच्चे से लेकर बूढ़े तक सबकी पहुंच इंटरनेट और स्मार्टफोन तक

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया