Twitter अपने प्राइवेसी पॉलिसी में कर रहा बड़ा बदलाव, ताकि सुरक्षित रहे आपका डेटा
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 26, 2018 17:04 IST2018-04-26T17:04:56+5:302018-04-26T17:04:56+5:30
ट्विटर डेटा प्रोटेक्शन ऑफिसर ने अपने ब्लॉग में लिखा कि ट्विटर अब नई प्राइवेसी पॉलिसी लाने जा रही है जिससे यूजर्स को उनके डेटा के बारे में ज्यादा पता रहेगा।

Twitter अपने प्राइवेसी पॉलिसी में कर रहा बड़ा बदलाव, ताकि सुरक्षित रहे आपका डेटा
नई दिल्ली, 26 अप्रैल। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अपने डेटा प्राइवेसी पॉलिसी में खास बदलाव करने जा रही है। फेसबुक के डेटा चोरी मामले के बाद अब ट्विटर अपने प्राइवेसी पोलिसी में कुछ बदलाव के साथ आ रही है। ये फैसला यूरोपीय यूनियन के नए लॉ 'जनरल डाटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (GDPR) के अंतर्गत लिया जा रहा है। यह लॉ 25 मई से लागू किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Oppo A83 (2018) स्मार्टफोन 4GB रैम के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
ट्विटर डेटा प्रोटेक्शन ऑफिसर ने अपने ब्लॉग में लिखा कि ट्विटर अब नई प्राइवेसी पॉलिसी लाने जा रही है जिससे यूजर्स को उनके डेटा के बारे में ज्यादा पता रहेगा कि उनका डेटा का क्या और कहां इस्तेमाल हो रहा है।
ट्विटर डेटा प्रोटेक्शन ऑफिसर 'डेमियन किरन' ने लिखा कि "हम चाहते हैं कि आप जानें कि आप किस तरह के डेटा शेयर कर रहे हैं और हम उसका क्या और कैसे इस्तेमाल कर रहे हैं। यूजर्स अपने शेयर किये गए डेटा को वापस डाउनलोड कर सकेंगे। उन्होंने माना कि ट्विटर अपने यूजर्स का डेटा इकट्ठा करती है। जैसे कि यूजर्स मोबाईल इस्तेमाल कर रहा है या लैपटॉप, उनके आईपी एड्रेस, लाईक्स और री-ट्विट को वो इक्ट्ठा करती है। उन्होंने लिखा कि हम नए लॉ के तहत आपकी भाषा और उम्र का डेटा इस्तेमाल कर आपके सामने आपके पसंद का कंटेन्ट रखेंगे।
इसे भी पढ़ें: Gmail का हुआ मेकओवर, भूल गए हो मेल का रिप्लाई करना तो याद दिलाएगा यह फीचर
बता दें कि सोशल मीडिया कुछ दिनों से सवालों के घेरे में है जब से केमब्रीज एनालिटिका ने 87 मिलयन फेसबुक यूजर्स के डेटा का गलत ढंग से इस्तेमाल किया था। वहीं अमेरीका के सिनेट में एक बिल पास होने जा रही है जिसमें सोशल मीडिया साइट्स को अपने यूजर्स को सारी जानकारी देनी होगी कि उनका डेटा कैसे और किस चीज के लिए इस्तेमाल हो सकता है।
