Oppo A83 (2018) स्मार्टफोन 4GB रैम के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 26, 2018 03:26 PM2018-04-26T15:26:59+5:302018-04-26T15:26:59+5:30

इस फोन की टक्कर बाजार में पहले से मौजूद Redmi Note 5 Pro, Vivo V7 और Samsung On7 Prime से होगी।

Oppo A83 (2018) Launched in India With 4GB RAM, 64GB Storage | Oppo A83 (2018) स्मार्टफोन 4GB रैम के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Oppo A83 (2018) स्मार्टफोन 4GB रैम के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

HighlightsOppo का नया स्मार्टफोन Oppo A83(2018) भारत में लॉन्चOppo A83 Pro हैंडसेट Oppo A83 का अपग्रेड वर्ज़न

नई दिल्ली, 26 अप्रैल। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने Oppo A83 (2018) स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। बता दें कि यह स्मार्टफोन कंपनी के पहले से मौजूद Oppo A83 का अपग्रेड वेरिएंट है। भारत में Oppo A83 (2018) की कीमत 15,990 रुपये रखी गई है। इस फोन की टक्कर बाजार में पहले से मौजूद Redmi Note 5 Pro, Vivo V7 और Samsung On7 Prime से होगी।

इसे भी पढ़ें: Gmail का हुआ मेकओवर, भूल गए हो मेल का रिप्लाई करना तो याद दिलाएगा यह फीचर

Oppo A83 2018 स्पेसिफिकेशन

ओप्पो ने इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया है, जो 1440x720 पिक्सल स्क्रीन रिजॉल्यूशन से लैस है। कंपनी का कहना है कि यह ओप्पो की A सीरीज के A83 स्मार्टफोन के बाद दूसरा ऐसा हैंडसेट है, जिसमें सेल्फी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 2.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज है। स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो ओप्पो A83 (2018) में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। कंपनी का दावा है कि सेल्फी के अनुभव को पहले से ज्यादा बेहतर बनाने की सफल कोशिश की गई है। यह स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है, जिसके जरिए यह फेस अनलॉक फ़ीचर के तौर पर भी काम करेगा। कंपनी का दावा है कि फेस अनलॉक फ़ीचर 0.18 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर देगा।

इसे भी पढ़ें: Flipkart Grand Gadget Days Sale: 70% डिस्काउंट के साथ मिल रहे लैपटॉप, DSLR और बहुत कुछ

Oppo A83 (2018) एंड्रॉयड 7.1 नॉगट आधारित कलरओएस 3.2 पर चलता है। फोन का डाइमेंशन 150.5×73.1×7.7 मिलीमीटर और वज़न 143 ग्राम है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3180 एमएएच बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो यूएसबी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं।

Web Title: Oppo A83 (2018) Launched in India With 4GB RAM, 64GB Storage

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे