ट्विटर पर क्या 'पैरोडी अकाउंट' पर होगी कार्रवाई, किए जाएंगे सस्पेंड! एलन मस्क ने दिया ये बड़ा अपडेट

By विनीत कुमार | Published: November 7, 2022 07:27 AM2022-11-07T07:27:16+5:302022-11-07T07:35:20+5:30

ट्विटर को लेकर एलन मस्क ने एक और बड़ा अपडेट दिया है। मस्क ने कहा है कि अब किसी पैरोडी अकाउंट को ये स्पष्ट तौर पर बताना होगा कि वह पैरोडी अकाउंट हैस, अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा।

Twitter handles without clearly specifying “parody” will be permanently suspended says Elon Musk | ट्विटर पर क्या 'पैरोडी अकाउंट' पर होगी कार्रवाई, किए जाएंगे सस्पेंड! एलन मस्क ने दिया ये बड़ा अपडेट

ट्विटर के पैरोडी अकाउंट पर होगी कार्रवाई! (फाइल फोटो)

Highlightsपैरोडी अकाउंट है तो उस पर इस बारे में स्पष्ट तौर पर लिखा होना चाहिए, नहीं तो हो जाएगा सस्पेंड।एलन मस्क ने कहा कि अब पैरोडी अकाउंट सस्पेंड किए जाने से पहले कोई चेतावनी जारी नहीं की जाएगी।

सैन फ्रांसिस्को: एलन मस्क के ट्विटर पर अधिग्रहण के बाद इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट में बदलाव का दौर जारी है। कंपनी में छंटनी के बाद मस्क ने ट्विटर को लेकर एक और बड़ा अपडेट साझा किया है। ये अपडेट यूजर्स के लिए है। मस्क ने ट्वीट कर कहा कि अगर कोई पैरोडी अकाउंट है तो उस पर इस बारे में स्पष्ट तौर पर लिखा होना चाहिए, नहीं तो उसे हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा।

मस्क ने एक के बाद एक तीन ट्वीट करते हुए कहा कि पहले ट्विटर इसके लिए चेतावनी जारी करता था पर चूकी अब एक व्यापक वेरिफिकेशन प्रोसेस चलाया जा रहा है तो कोई चेतावनी या 'छूट' नहीं दी जाएगी।

मस्क ने साथ ही कहा कि ट्विटर को विश्व के बारे में सबसे सटीक सूचना देने वाला बनना चाहिए। यह हमारा मिशन है। उन्होंने कहा कि व्यापक वेरिफिकेशन प्रोसेस पत्रकारिता का लोकतंत्रीकरण करेगा और लोगों की आवाज को सशक्त करेगा

इससे पहले ट्विटर ने शनिवार को एप्पल ऐप स्टोर में अपने ऐप को अपडेट किया जिसके तहत अब ब्लू टिक के लिए यूजर्स को 8 डॉलर देना जरूरी हो गया है। 

 फिलहाल ये कुछ देशों के लिए है। मस्क ने ये भी संकेत रविवार को दिए थे कि ब्लू टिक’ के लिए भारत में यूजर्स से हर महीने शुल्क लेने की शुरुआत एक महीने से भी कम समय में हो सकती है। 

बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मस्क ने लंबे विवाद के बाद गत 27 अक्टूबर को 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया था। उन्होंने इस सोशल मीडिया मंच की कमान संभालते ही कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पराग अग्रवाल और कानूनी मामलों एवं नीति प्रमुख विजया गड्डे समेत चार शीर्ष अधिकारियों को निकाल दिया था। इसके बाद ट्विटर ने दुनिया भर में बड़े पैमाने पर छंटनी के हिस्से के रूप में भारत में भी अपने 200 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया।

Web Title: Twitter handles without clearly specifying “parody” will be permanently suspended says Elon Musk

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे