फोटोग्राफी के हैं शौकीन तो ये DSLR कैमरा आपको बना सकते हैं बेस्ट फोटोग्राफर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 16, 2018 06:57 PM2018-01-16T18:57:40+5:302018-01-16T23:23:23+5:30

हम अपनी इस खबर में कुछ ऐसे DSLR कैमरों की लिस्ट दे रहे हैं जिन्‍हें आप कम कीमत में खरीद सकते हैं

try these four entry level DSLR cameras | फोटोग्राफी के हैं शौकीन तो ये DSLR कैमरा आपको बना सकते हैं बेस्ट फोटोग्राफर

फोटोग्राफी के हैं शौकीन तो ये DSLR कैमरा आपको बना सकते हैं बेस्ट फोटोग्राफर

मौजूदा समय में फोटोग्राफी एक पैशन बनता जा रहा है। फोटोग्राफर बेहतरीन फोटो क्लिक करने के लिए देश-दुनिया की सैर करते रहते हैं। लेकिन सिर्फ घूम-घूम के फोटो क्लिक करना ही फोटोग्राफी नहीं है। एक बेहतरीन तस्वीर खीचनें के लिए आपके पास एक बेहतर कैमरा भी होना जरूरी है। वहीं, बेहतर फोटोग्राफी के लिए DSLR कैमरा ही बेस्ट ऑप्शन है। फोटोग्राफर DSLR कैमरे से तस्वीरें खींचना ज्यादा पसंद होता है। इन कैमरों से खींची तस्वीरों की क्वालिटी बेहतर और क्लियर होती है। DSLR कैमरे का खास इस्तेमाल प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स, स्‍पोर्ट्स फोटोग्राफर्स, प्रेस फोटोग्राफर्स और वाइल्‍डलाइफ फोटोग्राफर्स करते हैं। हम अपनी इस खबर में कुछ ऐसे DSLR कैमरों की लिस्ट दे रहे हैं जिन्‍हें आप कभी भी खरीद सकते हैं...

Nikon D5500
कीमत: 59,950 रुपये

निकोन D500 अभी तक के देखे गए कैमरों में बेस्ट है। यह कैनन 750D को टक्कर देता है। इसमें टच स्क्रीन डिस्प्ले, बिल्ट-इन वाई-फाई, और ट्वीड डिजाइन जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें 39 फोकस पॉइंट हैं (जैसा कि 750 डी पर है)। कुल मिलाकर, निकॉन D500 कैमरे का लुक काफी अच्छा है। साथ ही शूटिंग के दौरान यह अच्छा परफॉर्मेंस देता है।

Canon EOS 750D
कीमत: 45,500 रुपये

यह कैमरा उन लोगों की पहली पसंद बन सकती है जो लोग नई-नई फोटोग्राफी सीख रहे हैं। यह एक टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। यूजर्स इसके डिस्प्ले को टच करके भी फोटोज क्लिक कर सकते हैं। कैनन के इस कैमरे में 18 मेगापिक्सेल CMOS सेंसर है और 9-पॉइंट आल क्रॉस-टाइप F सिस्टम हैं, जो शानदार तस्वीरों और वीडियो फुटेज को कैप्चर करता है।

Canon EOS 1300D
कीमत: 29,995 रुपये

कैनन का EOS 1300D कैमरा DSLR में सबसे कम कीमत में उपलब्ध है। इसमें 18 मेगापिक्सल CMOS सेंसर, 1 क्रॉस-टाइप AF पॉइंट के साथ 9 AF- पॉइंट, 100-6400 की एक आईएसओ रेंज (विस्तार करने के लिए 12,800) और वाई-फाई और एनएफसी जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें दिए गए वाई-फाई और एनएफसी फीचर की मदद से कैमरे के सभी तस्वीरों को आप स्मार्टफोन में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Nikon D3300
कीमत: 26,950 रुपये

यह एक बेहतर किफायती कैमरा है। यह 24 मेगापिक्सल CMOS सेंसर, 11 AF पॉइंट (एक केंद्र क्रॉस टाइप प्वाइंट के साथ), IOS रेंज की 100-12,800 और 60 एफपीएस पर फुल एचडी वीडियो के साथ आता है। हालांकि दूसरे DSLR कैमरों के मुकाबले में निकोन D3300 में थोड़े कम फीचर्स दिए गए हैं। इसकी बेहतर फोटो क्वालिटी और बेहतरीन परफॉर्मेंस के कारण यह कैमरा आपका पहला डीएसएलआर बन सकता है।

इन सभी कैमरो की अपनी अलग-अलग खासियत होती है। यूजर्स अपनी जरूरत के मुताबिक इनमें से किसी भी कैमरा का चुनाव कर सकते हैं।

Web Title: try these four entry level DSLR cameras

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे