मौजूदा समय में यूजर्स के बीच फोटोग्राफी के लिए क्रेज बढ़ता जा रहा है। स्मार्टफोन कंपनियां भी यूजर्स की पसंद और जरूरत को ध्यान में रखते हुए कम कीमत में बेहतरीन कैमरा वाले स्मार्टफोन बाजार में पेश कर रही हैं। स्मार्टफोन खरीदते समय यूजर सबसे पहले डिवाइस में कैमरे की जानकारी लेता है। वहीं, एक शानदार कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदने के लिए यूजर को बजट से बाहर जाना पड़ता है। ऐसे में यूजर्स के लिए कम कीमत में बेहतर कैमरा फीचर के साथ आने वाले स्मार्टफोन को चुनना काफी मुश्किल हो जाता है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको 10,000 रुपये से कम बजट में अच्छे कैमरे वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट दे रहे हैं जो कि बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ आते हैं। आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में।
इसे भी पढ़ें: सारेगामा कारवांः जिसमें सिर्फ सदाबहार गाने नहीं, पुरानी यादों का पिटारा है
Xiaomi Redmi 5कीमत: 7,999 रुपये से शुरू
रेडमी 5 में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो 1.25 माइक्रोन पिक्सल सेंसर और फ्लैश के साथ आता है। जबकि फोन में आगे की तरफ सॉफ्ट लाइट फ्लैश मॉड्यूल के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा स्मार्ट ब्यूटी 3.0 और फेस रिकग्निशन के साथ आता है।
Lenovo K8 Plusकीमत: 9,999 रुपये
लेनोवो के8 प्लस ड्यूल रियर कैमरा के साथ आता है। इसमें आपको रियर में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलेंगे। इसका प्राइमरी सेंसर सभी डिटेल कैप्चर करता है जबकि सेकेंडरी सेंसर बोकेफ़ इफ़ेक्ट देता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
Moto G5कीमत: 8,230 रुपये से शुरू
मोटो जी 5 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें f/2.0 अपर्चर है। इसमें कलर बैलंसिंग ड्यूल LED फ्लैश और 8X डिजिटल जूम है। वहीं, फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है, जिसमें f/2.2 अपर्चर वाला वाइड ऐंगल लेंस लगा है।
Samsung Galaxy J7 Nextकीमत: 9,490 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट में 13MP का रियर कैमरा f/2.2अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। साथ ही इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: Xiaomi Redmi S2 भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, ये फीचर्स होंगे खास
Infocus Vision 3कीमत: 6,999 रुपये
इनफोकस विजन 3 की खासियत इसका रियर कैमरा सेटअप है। विजन 3 में 13MP+5MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में एक नया फीचर पेश किया गया है, जिसे एक्टिवेट कर के फ्रंट और रियर दोनों कैमरों का इस्तेमाल एक-साथ किया जा सकता है।