Xiaomi Redmi S2 भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, ये फीचर्स होंगे खास

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 18, 2018 06:56 PM2018-04-18T18:56:53+5:302018-04-18T19:14:59+5:30

Xiaomi ने साल 2018 में अभी तक भारतीय बाजार में Redmi Note 5, Redmi Note 5 Pro और Redmi 5 को लॉन्च किया है।

Xiaomi Redmi S2 launch in india soon With Dual Camera and Face Unlock feature  | Xiaomi Redmi S2 भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, ये फीचर्स होंगे खास

Xiaomi Redmi S2 भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, ये फीचर्स होंगे खास

HighlightsXiaomi Redmi S2 स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देगास्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद हैक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस होगा शाओमी रेडमी S2

नई दिल्ली, 18 अप्रैल। चीनी कंपनी अपने स्मार्टफोन्स को लेकर यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर है। कंपनी अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बजट स्मार्टफोन को उपलब्ध कराती है। इसी के तहत शाओमी एक और स्मार्टफोन को भारत में लाने की तैयारी कर रही है। खबरों के मुताबिक, कंपनी का Xiaomi Redmi S2 स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है।

शाओमी ने साल 2018 में अभी तक भारतीय बाजार में Redmi Note 5, Redmi Note 5 Pro और Redmi 5 को लॉन्च किया है। वहीं, चीन में Redmi Note 5 और Mi MIX 2S से पर्दा उठाया गया है। खबरों के मुताबिक Xiaomi कथित तौर पर Redmi S2 को दोनों देश में लॉन्च करेगी।

इसे भी पढ़ें: Moto के ये तीन स्मार्टफोन्स 19 अप्रैल को होंगे लॉन्च, दो रियर कैमरे और 18:9 डिस्प्ले होने का खुलासा

Xiaomi Redmi S2 के अनुमानित फीचर्स

एक XDA डेवलपर्स रिपोर्ट से Xiaomi Redmi S2 के स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। ये फीचर्स FunkyHuawei.club साइट ने एक फर्मवेयर फाइल पर पेश किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, हैंडसेट में HD+ (720x1440 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले होगा जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। हालांकि, डिस्प्ले के साइज़ की जानकारी नहीं मिली है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा। फर्मवेयर फाइल को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि हैंडसेट का एक 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी होगा। फिलहाल, रेडमी S2 में होने वाले रैम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 12 मेगापिक्सल सोनी IMX486 सेंसर या 12 मेगापिक्सल ऑम्नीविज़न OV12A10 सेंसर प्राइमरी कैमरे के तौर पर होगा। वहीं, 5 मेगापिक्सल का सैमसंग S5K5E8 सेकेंडरी सेंसर होगा। स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का सैमसंग S5K5E8 सेंसर फ्रंट कैमरे के तौर पर हो सकता है। कैमरा सेटअप की अहम खासियत इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन, पोर्ट्रेट मोड और फेस अनलॉक होंगे।

इसे भी पढ़ें: Amazon Feature Phones Fest: सस्ते में मिल रहे हैं Jio Phone, Nokia, Samsung समेत ये फीचर फोन

रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि रेडमी S2 में 3080 एमएएच की बैटरी है और यह एंड्रॉयड ओरियो सपोर्ट के साथ आएगा। फिलहाल, स्मार्टफोन को रिलीज किए जाने की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फर्मवेयर फाइल में चीनी और भारतीय मार्केट के बारे में साफ-साफ लिखा है।

Web Title: Xiaomi Redmi S2 launch in india soon With Dual Camera and Face Unlock feature 

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे