Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Wide 3 बजट स्मार्टफोन, 13MP फ्रंट और रियर कैमरे से है लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 25, 2018 11:11 AM2018-05-25T11:11:23+5:302018-05-25T11:11:23+5:30

Samsung Galaxy Wide 3 एंट्री लेवल फोन है जिसमें औसत फीचर्स दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन सिल्वर और ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया गया है।

Samsung Galaxy Wide 3 Launched With 5.5 Inch Display, 13 Megapixel Cameras  | Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Wide 3 बजट स्मार्टफोन, 13MP फ्रंट और रियर कैमरे से है लैस

Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Wide 3 बजट स्मार्टफोन, 13MP फ्रंट और रियर कैमरे से है लैस

Highlightsदक्षिण कोरियाई मार्केट में इस हैंडसेट को करीब 19,000 रुपये में बेचा जाएगास्मार्टफोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ है 2 जीबी रैम

नई दिल्ली, 25 मई: साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपने घरेलू बाजार में अपना लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Wide 3 को लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी वाइड 3 स्मार्टफोन कंपनी द्वारा पिछले साल लॉन्च किए गए मॉडल सैमसंग गैलेक्सी वाइड 2 का अपग्रेड वर्जन है। यह एंट्री लेवल फोन है जिसमें औसत फीचर्स दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन सिल्वर और ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल, भारत में इस फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Samsung Galaxy Wide 3 की कीमत

कीमत की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी वाइड 3 को साउथ कोरिया के बाजार में 297,000 Moving won (साउथ कोरिया करंसी) यानी करीब 19,000 रुपये में पेश किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Realmi 1 की पहली सेल आज, 6GB रैम की कीमत महज 13,990 रुपये

Samsung Galaxy Wide 3 स्पेसिफिकेशन

अब आते हैं स्मार्टफोन के फीचर्स की ओर, इसमें 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। तस्वीरें कैपचर करने और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए पिछले हिस्से पर एफ/1.7 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए एफ/1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। कंपनी ने अच्छी फोटोग्राफी के लिए सॉफ्टवेयर को बेहतर बनाने की जानकारी दी है। इसके अलावा हैंडसेट में फेस रिकग्निशन फीचर भी है। ड्यूल सिम सैमसंग गैलेक्सी वाइड 3 एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस ओएस पर चलता है।

इसे भी पढ़ें: Airtel ने अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ लॉन्च किए दो नए 49 रुपये और 193 रुपये वाले सस्ते प्लान

सैमसंग के इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। यूजर गैलेक्सी वाइड 3 में 400 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और एफएम रेडियो शामिल हैं। बैटरी 3300 एमएएच की है।

Web Title: Samsung Galaxy Wide 3 Launched With 5.5 Inch Display, 13 Megapixel Cameras 

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे