Samsung Galaxy S10 Plus में हो सकता है 93.4 स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 12 GB रैम

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 30, 2018 05:38 PM2018-10-30T17:38:45+5:302018-10-30T17:38:45+5:30

नई लीक के मुताबिक, Galaxy S10+ में 93.4 स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मौजूद हो सकता है। याद हो कि ओप्पो फाइंड X और शाओमी मी मिक्स 3 में भी यह स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है।

Samsung Galaxy S10 Plus might come with 93 percent Screen-to-Body Ratio and 12 GB RAM | Samsung Galaxy S10 Plus में हो सकता है 93.4 स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 12 GB रैम

Samsung Galaxy S10 Plus

Highlights2019 की पहली तिमाही में सैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज़ स्मार्टफोन हो सकता है लॉन्चGalaxy S10+ में हो सकती है 93.4 स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियोसैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज के तीन वेरिएंट पेश किए जा सकते हैं

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर: साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग जल्द ही अपना अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy S10 Plus से पर्दा उठाने वाली है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन काफी दिनों से चर्चा में है। कंपनी 2019 की पहली तिमाही में अपनी सैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज़ स्मार्टफोन लॉन्च करने की खबर सामने आ रही है। इसमें गैलेक्सी एस10 के बारे कई दिनों से चर्चाएं चल रही है। ऐसे में एक बार फिर से गैलेक्सी एस10+ के बारे में जानकारी सामने आई है।

नई लीक के मुताबिक, Galaxy S10+ में 93.4 स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मौजूद हो सकता है। याद हो कि ओप्पो फाइंड X और शाओमी मी मिक्स 3 में भी यह स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज के तीन वेरिएंट पेश किए जा सकते हैं। फोन के दो वेरिएंट में जहां ड्यूल एज कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा, वहीं इसका तीसरा वेरिएंट फ्लैट स्क्रीन के साथ आ सकता है। इसी के साथ ही कंपनी Galaxy S10+ पर भी काम कर रही है। प्रीमियम एस10 मॉडल के साथ एस10+ वेरिएंट को भी पेश किया जा सकता है। गैलेक्सी एस 10 प्लस के बारे में पहले आई लीक्स में पता चला था कि यह 12 जीबी रैम वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन हो सकता है।

Samsung Galaxy S10 और Galaxy S10+ के अनुमानित स्पेसिफिकेशन्स 

सैमसंग गैलेक्सी एस10 और गैलेक्सी एस10+ में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8150 या एक्सीनॉस 9820 चिपसेट हो सकते हैं। वहीं, पिछली रिपोर्ट्स में पता चला था था कि गैलेक्सी एस10 सीरीज़ में एक अल्ट्रासोनिक अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।

खबरें हैं कि सैमसंग गैलेक्सी एस10+ का 5जी वर्ज़न भी लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी द्वारा फरवरी, 2019 में मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (MWC) ट्रेड शो में नई गैलेक्सी एस10 सीरीज़ को लॉन्च कर सकती है। 

जैसा कि हमने पहले बताया कि सैमसंग गैलेक्सी एस10+ में 4000mAh की बैटरी दी जाएगी। दक्षिण कोरियाई कंपनी द्वारा गैलेक्सी एस10 सीरीज़ में 3.5 एमएम ऑडियो जैक न दिए जाने की उम्मीद है। बता दें कि हाल ही में वनप्लस ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6टी में हेडफोन जैक नहीं दिया गया है। एक लीक से खुलासा हो चुका है कि गैलेक्सी एस10 को छह कलर वेरियंट में लॉन्च किया जा सकती है।
 

Web Title: Samsung Galaxy S10 Plus might come with 93 percent Screen-to-Body Ratio and 12 GB RAM

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे