Samsung लाएगी ट्रिपल रियर कैमरे वाला Galaxy S10, तीन वेरिएंट में होगा पेश

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 26, 2018 04:53 PM2018-06-26T16:53:05+5:302018-06-26T16:53:05+5:30

नई खबर के मुताबिक, स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में आएगा। गैलेक्सी एस10 के इन्हीं एक वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इससे पहले हमने तीन रियर कैमरा सिर्फ हुआवे पी20 प्रो में ही देखा है।

Samsung Galaxy S10 could come with Triple Camera Setup | Samsung लाएगी ट्रिपल रियर कैमरे वाला Galaxy S10, तीन वेरिएंट में होगा पेश

Samsung लाएगी ट्रिपल रियर कैमरे वाला Galaxy S10, तीन वेरिएंट में होगा पेश

HighlightsGalaxy S सीरीज के तीन वेरिएंट दस्तक देंगेफोन में 3D फेस अनलॉन फीचर के दिए जाने की भी खबर है

नई दिल्ली, 26 जून: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुआवे की तरह सैमसंग भी जल्द अपने तीन रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन पेश करने वाली है। सैमसंग अपने Galaxy S10 में भी Huawei P20 सीरीज की तरह तीन कैमरा दे सकती है। सैमसंग गैलेक्सी एस सीरीज को अगले साल 10 साल पूरे होने वाले हैं। ऐसे में खबर है कि कंपनी इस खास मौके पर Samsung Galaxy S10 को लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही, फोन को बेजल-लेस डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है लेकिन इसमें नॉच फीचर को शामिल नहीं किया जाएगा। वहीं, फोन के आधे डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। इसके अलावा, फोन में 3D फेस अनलॉन फीचर के दिए जाने की भी खबर है।

अब आ रही नई खबर के मुताबिक, स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में आएगा। गैलेक्सी एस10 के इन्हीं एक वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इससे पहले हमने तीन रियर कैमरा सिर्फ हुआवे पी20 प्रो में ही देखा है।

ये भी पढ़ें: Honor के इस ड्यूल रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन की कीमत हुई कम, पहले से ज्यादा मिलेंगे फीचर्स

अभी हाल ही में साउथ कोरियाई पब्लिकेशन ET News की ओर से जानकारी मिली है कि सैमसंग के आने वाले Galaxy S10 को तीन अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस10 के बेस वेरिएंट में 5.8 इंच का डिस्प्ले मौजूद होगा। वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट समान डिस्प्ले के साथ कर्व्ड एजेस वाला होगा। ऐसा हमें Samsung Galaxy S9 में देखने को मिला है। जबकि तीसरे वेरिएंट की बात करें तो इसमें 6.2 इंच का डिस्प्ले होगा, जो कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस में दिया गया है। इसी डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा।

खबरों के मुताबिक अगर ऐसा हुआ तो ऐसा पहली बार होगा, जब सैमसंग इस तरह के कैमरे वाला स्मार्टफोन लाएगी। कहा जा रहा है कि Galaxy S सीरीज के तीन वेरिएंट दस्तक देंगे। कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एस6 में एज डिस्प्ले देने के बाद दो वेरिएंट शुरू किए थे। इन्हें बाद में गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ नाम दिया गया।

ये भी पढ़ें: Xiaomi Mi Pad 4 दो वेरिएंट में हुआ लॉन्च, खासियत जानकर रह जाएंगे हैरान

हालांकि, इन सभी जानकारियों की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। गैलेक्सी एस10 का आधिकारिक लॉन्च अभी बहुत दूर है। हालिया रिपोर्ट सुझाती है कि सैमसंग गैलेक्सी  एस10 इन-डिस्प्ले सेंसर को आईरिस स्कैनर से रिप्लेस करेगा। साथ ही इसमें 3डी फेस अनलॉक दिया जाएगा।

Web Title: Samsung Galaxy S10 could come with Triple Camera Setup

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे