Xiaomi Mi Pad 4 दो वेरिएंट में हुआ लॉन्च, खासियत जानकर रह जाएंगे हैरान

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 25, 2018 01:33 PM2018-06-25T13:33:32+5:302018-06-25T13:33:32+5:30

Xiaomi Mi Pad में 8 इंच का 16:10 डिस्प्ले है। जानकारी दी गई है कि इस डिस्प्ले पर यूजर सिर्फ एक हाथ से काम कर सकते हैं। कंपनी ने टैबलेट में AI फेस अनलॉक और स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर को शामिल किया है।

Xiaomi Mi Pad 4 Lauched With 8-Inch Full-HD Display, Snapdragon 660 SoC | Xiaomi Mi Pad 4 दो वेरिएंट में हुआ लॉन्च, खासियत जानकर रह जाएंगे हैरान

Xiaomi Mi Pad 4 दो वेरिएंट में हुआ लॉन्च, खासियत जानकर रह जाएंगे हैरान

HighlightsMi Pad 4 के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैंशाओमी मी पैड 4 एंड्रॉयड पर आधारित मीयूआई 9 पर चलता है

नई दिल्ली, 25 जून:  शाओमी ने चीन में Redmi 6 Pro के साथ ही Mi Pad 4 टैबलेट को भी लॉन्च किया है। कंपनी ने Xaiomi Mi Pad 4 के दो वेरिएंट पेश किए हैं। इसमें वाई-फाई और वाई-फाई+एलटीई ड‍िस्‍प्‍ले दो विकल्प है। मी पैड 4 के खासियत की अगर बात करें तो इसमें 8 इंच का 16:10 डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले की खास बात यह है कि इसमें यूजर एक हाथ से ही काम कर सकते हैं। 

Xiaomi Mi Pad में 8 इंच का 16:10 डिस्प्ले है। जानकारी दी गई है कि इस डिस्प्ले पर यूजर सिर्फ एक हाथ से काम कर सकते हैं। कंपनी ने टैबलेट में AI फेस अनलॉक और स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर को शामिल किया है। फिलहाल, भारत में इसके लॉन्च होने की कोई जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी ने दावा किया है यूजर इसमें गेमिंग का भरपूर मजा ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Xiaomi Redmi 6 Pro से उठा पर्दा, 4000 एमएएच बैटरी और AI फीचर से है लैस

Xiaomi Mi Pad 4 कीमत और रिलीज डेट

शाओमी पी पैड 4 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वाई-फाई वर्ज़न की कीमत 1,099 चीनी युआन (करीब 11.500 रुपये)  है। वहीं, इसके 4 GB रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वाई-फाई वर्ज़न की कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 14,600 रुपये) रखी गई है।

इसके अलावा 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वाई-फाई + एलटीई वाले वेरिएंट की कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 15,600 रुपये) है। यह ब्लैक और गोल्ड रंग में  बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Xiaomi Mi Pad 4 स्पेसिफिकेशन

शाओमी मी पैड 4 में 8 इंच का फुल-एचडी (1920x1200 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 16:10 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 283 पिक्सल प्रति इंच है। इस टैबलेट में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 3 जीबी या 4 जीबी रैम दिए गए हैं। यह एंड्रॉयड पर आधारित मीयूआई 9 पर चलता है।

ये भी पढ़ें: Nokia ने दी X6 के भारत में जल्द लॉन्च होने के संकेत, कंपनी की वेबसाइट पर हुआ सपोर्ट पेज हुआ लाइव

टैबलेट में एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह एचडीआर सपोर्ट के साथ आता है। टैबलेट में फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। कंपनी ने टैबलेट में एआई फेस अनलॉक फीचर होने की बात कही है। Mi Pad 4 की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी या 64 जीबी है। दोनों ही वेरिेएंट में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट नहीं मौजूद है।

Xiaomi Mi Pad 4 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी-टाइप सी शामिल हैं। जीपीएस और ए-जीपीएस फीचर सिर्फ एलटीई वेरिएंट में उपलब्ध है। वाई-फाई ऑनली मॉडल में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और जायरोस्कोप सेंसर है। एलटीई वेरिएंट में इन सारे सेंसर के अलावा डिजिटल कंपास है। इसमें 6000 एमएएच की बैटरी है। टैबलेट का डाइमेंशन 200.2x120.3x7.9 मिलीमीटर है और वजन 342.5 ग्राम।

Web Title: Xiaomi Mi Pad 4 Lauched With 8-Inch Full-HD Display, Snapdragon 660 SoC

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Xiaomiशाओमी