Honor के इस ड्यूल रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन की कीमत हुई कम, पहले से ज्यादा मिलेंगे फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 26, 2018 11:40 AM2018-06-26T11:40:52+5:302018-06-26T11:40:52+5:30

Honor 7X को एंड्रॉयड 8.0 अपडेट के साथ नए अवतार में पेश किया गया है। यूजर को अब Honor 7X में गेमिंग मोड मिलेगा, जिसमें दावा किया गया है कि यह फोन को गेमिंग अनुभव के लिए ऑटोमैटिक ऑप्टिमाइज कर देगा।

Honor 7X price dropped in India, Gets Update With Game Suite, Ride Mode, and More | Honor के इस ड्यूल रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन की कीमत हुई कम, पहले से ज्यादा मिलेंगे फीचर्स

Honor के इस ड्यूल रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन की कीमत हुई कम, पहले से ज्यादा मिलेंगे फीचर्स

HighlightsHonor 7X को एंड्रॉयड 8.0 अपडेट समेत मिले नए फीचरHonor 7X की कीमत भारत में 1,000 रुपये तक घटा दी गई है

नई दिल्ली, 26 जून: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक सुनहरा मौका है। कम कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ फोन खरीदने की चाहत आपकी पूरी हो सकती है। दरअसल, स्मार्टफोन मेकर कंपनी Honor ने अपने ड्यूल रियर कैमरे वाले Honor 7X की कीमत में कटौती की है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि अब इस फोन में कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। यानी कि कम कीमत में ज्यादा फीचर्स पाने का मौका है। Honor 7X की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गई है। 

ऑनर 7एक्स को एंड्रॉयड 8.0 अपडेट के साथ नए अवतार में पेश किया गया है। यूजर को अब Honor 7X में गेमिंग मोड मिलेगा, जिसमें दावा किया गया है कि यह फोन को गेमिंग अनुभव के लिए ऑटोमैटिक ऑप्टिमाइज कर देगा। इसमें शामिल हुए नए फीचर्स में लॉक नेविगेशन, राइड मोड, एआर लेंस फीचर और पेटीएम शॉर्टकट जोड़े गए हैं। हुवावे के हॉनर ब्रांड के मिड-रेंज स्मार्टफोन, Honor 7X को सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए फेस अनलॉक फीचर दिया गया था।

ये भी पढ़ें: Xiaomi Mi Pad 4 दो वेरिएंट में हुआ लॉन्च, खासियत जानकर रह जाएंगे हैरान

बता दें कि हॉनर 7एक्स की पहले कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती थी, जो अब 11,999 रुपये हो गई है। इस दाम में 32 जीबी वेरिएंट मिलेगा। वहीं, 64 जीबी वेरिएंट की कीमत, जो पहले 15,999 रुपये थी, अब 14,999 रुपये हो गई है। Amazon India पर इसे एक्सक्लूसिव तौर पर खरीदा जा सकता है।

Honor 7X के स्पेसिफिकेशन

हुवावे ने फोन में 5.93 इंच फुलएचडी+ (1080x2160 पिक्सल) कर्व्ड डिस्प्ले दिया है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो और बेहद पतले बेजल के साथ आएगा। फोन यूनिबॉडी मेटल वाला है। ड्यूल सिम सपोर्ट वाला हॉनर 7एक्स एंड्रॉयड 7.0 नॉगट आधारित ईएमयूआई 5.1 पर चलता है। इसमें एक ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर है। इसमें 4 जीबी रैम और 3340 एमएएच बैटरी है। कंपनी ने फिंगरप्रिंट स्कैनर रियर पर दिया है।

Honor 7X में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के रियर सेंसर हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी और 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट की स्टोरेज 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है। फोन हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट के साथ आता है।

ये भी पढ़ें: Xiaomi Redmi 6 Pro से उठा पर्दा, 4000 एमएएच बैटरी और AI फीचर से है लैस

Honor 7X में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 एलई और जीपीएस व ग्लोनास जैसे फीचर दिए गए हैं। सेंसर की बात करें तो फोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156.5x75.3x7.6 मिलीमीटर और वजन 165 ग्राम है।

Web Title: Honor 7X price dropped in India, Gets Update With Game Suite, Ride Mode, and More

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे