लाइव न्यूज़ :

Samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: August 20, 2019 18:15 IST

Samsung Galaxy Note 10, Galaxy Note 10+ : भारत में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 और सैमसंग गैलेक्सी नोट 10+ में S पेन हैंडराइटिंग रिकॉग्निशन नामक फीचर दिया गया है, जो कि 4 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा।

Open in App
ठळक मुद्दे9,999 रुपये की कीमत वाले Galaxy Buds को 4,999 रुपये में खरीदा जा सकेगाSamsung Galaxy Note 10+ की शुरुआती कीमत 79,999 रुपयेसैमसंग गैलेक्सी नोट 10 में 3,500 एमएएच की बैटरी होगी

Samsung Galaxy Note 10, Galaxy Note 10+ : सैमसंग ने अपने दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 और सैमसंग गैलेक्सी नोट10+ को मंगलवार के दिन भारत में आधिकारिक रूप में लॉन्च किया है। यह दोनों मॉडल न्यू यॉर्क में पहले लॉन्च किए जा चुके हैं। लॉन्च के बाद से ही ये स्मार्टफोन्स चर्चा का विषय बने हुए थे।

लॉन्च की तारीख और फ़ीचर्स को लेकर भी लोगों में खास उत्साह बना हुआ था। आपको बता दे कि लॉन्च के तुरंत बाद ही कंपनी ने ऑर्डर लेने शुरू कर दिए हैं। लॉन्च में गैलेक्सी नोट10 ओर गैलेक्सी नोट 10+ के फीचर्स के साथ उनकी कीमतों का भी खुलासा किया गया, साथ ही यह जानकारी दी गई कि इन दोनों स्मार्टफोन की बिक्री भारत मे 23 अगस्त से शुरू हो जाएंगी।

भारत में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 और सैमसंग गैलेक्सी नोट 10+ में S पेन हैंडराइटिंग रिकॉग्निशन नामक फीचर दिया गया है, जो कि 4 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा।

samsung galaxy note 10 और galaxy note 10+ की  भारत में कीमत

भारत में सैमसंग गैलेक्सी नोट10 का कीमत 69,999 रुपये रखा गया है। यह स्मार्टफोन एक वेरिएंट में उपलब्ध होगा जिसमें 8GB रैम और 256 GB का स्टोरेज होगा। वहीं सैमसंग गैलेक्सी नोट10+ दो अलग वेरिएंट में ग्राहकों के लिए  उपलब्ध किया जाएग, जिसमें 12GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के मूल्य 79,999 रुपये रखा है वही दूसरे वेरिएंट को 12GB रैम और 512 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का मूल्य 89,999 रुपये रखा है।

बता दें कि सैमसंग ने samsung galaxy note 10, galaxy note 10+ को तीन आकर्षक रंगों में लॉन्च किया है। दोनों ही स्मार्टफोन औरा ब्लैक, औरा ग्लो और औरा व्हाइट कलर में मार्केट में उप्लब्ध होंगे। यही नहीं यह स्मार्टफोन एक और कलर में आएगा जो कि औरा रेड होगा लेकिन यह कलर सिर्फ सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 के लिए ही होगा।

samsung galaxy note 10 और galaxy note 10+ पर आकर्षक ऑफर

जिन ग्राहकों ने पहले ही यह फ़ोन प्री आर्डर किया था, उनको 22 अगस्त को गैलेक्सी नोट फ़ोन मिल जाएगा। बात दे कि यह दोनों ही स्मार्टफोन की प्री ओरडरिंग देश मे लगभग सभी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होने के साथ-साथ सैमसंग के रिटेल ओर ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध है।

सैमसंग फोन को पहले से बुकिंग करने वाले ग्राहकों को आकर्षक ऑफर भी दे रहा है। ग्राहक अगर HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से प्री आर्डर करते हैं तो उन्हें 6000 रुपये का कैशबैक मिलेगा और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से आर्डर करने पर भी 6000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इस आफर का लाभ सैमसंग के रिटेल स्टोर के साथ-साथ अमेजन, फ्लिपकार्ट, paytm मॉल और टाटा क्लिक ऐप पर भी मिलेगा। 

कंपनी ने प्री बुकिंग ऑफर के चलते ग्राहकों को गैलेक्सी बड्स जिनकी असल कीमत 9,999 रुपये है, प्री आर्डर करने  पर यह बड्स केवल 4,999 रुपये में मिल जाएंगे। यह ही नही सैमसंग गैलेक्सी वॉच जिसकी असल कीमत 19,999  रूपये है इससे आफर के तहत प्री ऑर्डर करने पर इसे 9,999 रुपये में खरीद सकते है।

Samsung Galaxy Note 10 के स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 1080x2280 पिक्सल रेजॉलूशन और डाइनैमिक AMOLED पैनल के साथ 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। 8जीबी रैम और 256जीबी रैम वाले इस फोन में सैमसंग द्वारा डिवेलप किया गया ऑक्टा-कोर Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल का एक टेलिफोटो लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 80 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 10 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस शूटर मौजूद है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,500mAh की बैटरी दी गई है जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। फोन में 6-ऐक्सिस सेंसर वाला S-Pen दिया गया है जो जाइरोस्कोप और अक्सेलरेशन सेंसर के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G(LTE Cat.20), वाई-फाई 802.11 ax, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, एमएसटी, जीपीएस/एजीपीए और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

Samsung Galaxy Note 10, Galaxy Note 10+

Samsung Galaxy Note 10+ के स्पेसिफिकेशन्स

गैलेक्सी नोट 10+ 12जीबी रैम के साथ 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 1440x3040 पिक्स रेजॉल्यूशन के साथ 6.8 इंच का QHD+ इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में रियर क्वॉड (चार) कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके कैमरा स्पेसिफिकेशन्स गैलेक्सी नोट 10 वाले ही हैं, लेकिन इसमें आपको एक चौथा कैमरा भी मिलेगा जो एक डेप्थ विजन सेंसर है। 4,300mAh बैटरी के साथ आने वाला यह फोन 45 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करता है। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन गैलेक्सी नोट 10 के जैसे ही हैं।

टॅग्स :सैमसंग गैलेक्सीस्मार्टफोनमोबाइलफ्लिपकार्टअमेजनजियो
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारJIO और NHAI में करार, नेशनल हाईवे पर मोबाइल पर मिलेगा सेफ्टी अलर्ट, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों, कोहरे वाले इलाकों और डायवर्जन की पहले मिलेगी चेतावनी

कारोबारSIM Binding Rules: अब बिना सिम के नहीं चलेंगे व्हाट्सएप व अन्य मैसेजिंग ऐप, दूरसंचार विभाग ने सख्त किए नियम

कारोबारबिना आधार केंद्र जाए बदले अपना मोबाइल नंबर, घर बैठे बन जाएगा काम; पूरा प्रोसेस यहां

भारत'123456' से 'India@123' तक..., 2025 इंटरनेट के सबसे कॉमन पासवर्ड हुए लीक

क्रिकेट44.6 करोड़ दर्शकों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर महिला विश्व कप देखा?, जियोहॉटस्टार पर 18.5 करोड़ उपयोगकर्ता, पुरुष टी20 विश्व कप फाइनल रिकॉर्ड की बराबरी

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया