एप्पल में भी होने वाली है छंटनी, इस सेक्टर के कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी- रिपोर्ट

By आजाद खान | Published: April 4, 2023 09:42 AM2023-04-04T09:42:35+5:302023-04-04T10:04:22+5:30

इस छंटनी को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि कंपनी के इस एक्शन से कॉर्पोरेट रिटेल टीम पर असर पड़ेगा। इससे पहले कई और कंपनियों ने अपने यहां छंटनी की है।

Retrenchment is going to happen in Apple too employees of this sector may get job- report | एप्पल में भी होने वाली है छंटनी, इस सेक्टर के कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी- रिपोर्ट

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsएप्पल में छंटनी को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी कॉर्पोरेट खुदरा टीमों के कुछ भूमिकाओं में कटौती कर सकता है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि कंपनी कितने कर्मचारियों को काम से निकालेगी।

वॉशिंगटन डीसी: आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल में भी अब छंटनी होने वाली है। एक रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल स्मॉल लेवल पर यह छंटनी करने जा रहा है जिसमें कितने कर्मचारियों को निकाला जाएगा, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। बता दें कि छंटनी के इस दौर में यह पहली बार है जब एप्पल अपनी कर्मचारियों को काम से निकालने जा रहा है।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि एप्पल कॉर्पोरेट रिटेल टीम के छोटे से रोल में यह छंटनी करने जा रहा है। हालांकि रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि कंपनी ने अभी तक छंटनी का एलान नहीं किया है। आपको बता दें कि इससे पहले दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे मेटा, गूगल और अमेजन में भी छंटनी हो चुकी है। 

रिपोर्ट में क्या है दावा

रिपोर्ट में यह कहा गया है कि कंपनी कथित तौर पर अपने कुछ कर्मचारियों को निकालने जा रही है जिसकी संख्या काफी कम है। ऐसे में कंपनी द्वारा कॉर्पोरेट खुदरा टीमों के कुछ भूमिकाओं में कटौती की जा रही है जिससे कंपनी के विकास और संरक्षण टीमों के प्रभावित होने की उम्मीद बन रही है। 

इस रिपोर्ट में यह कहा गया है कि इस छंटनी से प्रभावित होने वाले वो कर्मचारी या समूह होंगे जो दुनिया भर में एप्पल रिटेल स्टोर में आईफोन बेचने के साथ ही निर्माण और रखरखाव के लिए जिम्मेदार है। बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कंपनी ने अपने कर्मचारियों को फिर से आवेदन करने को कहा है, ऐसे में अगर वे ऐसा नहीं करते है तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा। 

निकाले गए कर्मचारी फिर से कंपनी में कर सकते हैं अप्लाई-रिपोर्ट

रिपोर्ट में इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि इस छंटनी में कितने लोगों की नौकरी जाएगी लेकिन ऐसा आशंका लगाई जा रही है कि कंपनी केवल कुछ ही लोगों को काम से निकालेगी। ऐसे में रिपोर्ट में यह कहा गया है कि यह छंटनी सुस्त अर्थव्यवस्था और खर्च में बढ़ोतरी के कारण वर्कफोर्स में कमी की जा रही है। यही नहीं कंपनी के विकास को ध्यान में रखते हुए ऐसा प्लान बनाया जा रहा है। 

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कंपनी द्वारा जिन कर्मचारियों को निकाला जाएगा वे कंपनी में फिर से अप्लाई कर सकते है। यही नहीं कंपनी से निकाले गए कर्मचारियों को चार महीने का वेतन भी दिया जाएगा। 
 

Web Title: Retrenchment is going to happen in Apple too employees of this sector may get job- report

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे