Indian Premier League IPL 2024: 70 मैच, 14 शतक, 829 विकेट, 2071 चौके और 1208 छक्के, लीग चरण खत्म, 21 मई से प्लेऑफ मुकाबले, 26 मई को फाइनल, जानें अपडेट

Indian Premier League IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) लीग मैच टॉस होने के बाद रद्द करना पड़ा।

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 20, 2024 10:57 AM2024-05-20T10:57:26+5:302024-05-20T11:07:40+5:30

Indian Premier League IPL 70 matches, 14 centuries, 829 wickets, 2071 fours 1208 sixes league stage over playoff matches from 21st May, final 26th know updates 2024 | Indian Premier League IPL 2024: 70 मैच, 14 शतक, 829 विकेट, 2071 चौके और 1208 छक्के, लीग चरण खत्म, 21 मई से प्लेऑफ मुकाबले, 26 मई को फाइनल, जानें अपडेट

photo-ani

googleNewsNext
HighlightsIndian Premier League IPL 2024: 22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत हुई।Indian Premier League IPL 2024: 19 मई को अंतिम लीग मैच खेला गया। Indian Premier League IPL 2024: 21 मई को प्लेऑफ मुकाबले शुरू हो रहे हैं।

Indian Premier League IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League IPL 2024) लीग मैच समाप्त हो गया। इस दौरान जमकर चौके और छक्के लगे। कई रिकॉर्ड टूटे और कई नए बने। 22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत हुई और 19 मई को अंतिम लीग मैच खेला गया। हालांकि फैंस को निराश होना पड़ा और अंतिम मैच में चौके और छक्के की बारिश नहीं हुई। बारिश के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) लीग मैच टॉस होने के बाद रद्द करना पड़ा।

गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में फैंस को निराश होकर जाना पड़ा। आईपीएल 2024 लीग चरण में 70 मैच खेले गए। 14 शतक लगे और 829 विकेट गिरे। इस दौरान 2071 चौके और 1208 छक्के लगे। प्लेऑफ (Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, Qualifier 1) मुकाबले 21 और 22 मई से शुरू हो रहा। 24 मई को क्वालीफायर-2 खेला जाएगा। 26 मई को फाइनल (ipl Final) खेला जाएगा।

इस दौरान विराट कोहली बल्ले से बॉस रहे। 14 मैच में 708 रन बना चुके हैं। गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का बोलबाला रहा। 14 मैच में 24 विकेट के साथ आईपीएल का समापन किया। सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड 61 चौके के साथ पहले पायदान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद के ही अभिषेक शर्मा 41 छक्के साथ पहले स्थान पर है।

गीली आउटफील्ड के कारण इसे सात सात ओवर का कराने का फैसला लेने के तुरंत बाद बारिश आ गयी और मैच रद्द करना पड़ा। केकेआर नौ जीत से 20 अंक लेकर पहले स्थान पर रही, उसे दो मैच रद्द होने से एक एक अंक और मिले। दिन के दोपहर के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (17 अंक) की पंजाब किंग्स पर चार विकेट की जीत के बाद संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (17 अंक) अंक तालिका में दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गई थी जिससे वह इसी स्थान पर कायम रही।

सनराइजर्स हैदराबाद बेहतर रन रेट 0.414 से राजस्थान रॉयल्स (0.273) से आगे दूसरे स्थान पर रही। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) 14 अंक से चौथे स्थान पर रही। अब 21 मई (मंगलवार) को पहले क्वालीफायर में केकेआर का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच 22 मई को एलिमिनेटर खेला जायेगा। ये दोनों मैच अहमदाबाद में ही होंगे।

Open in app