Narendra Modi In Odisha: 'मेरे दिल में बहुत बड़ा दर्द होता है', ओडिशा की चुनावी सभा में बोले मोदी

By धीरज मिश्रा | Published: May 20, 2024 11:55 AM2024-05-20T11:55:06+5:302024-05-20T11:57:35+5:30

ओडिशा की महिलाओं के लिए भाजपा ने एक बहुत बड़ी योजना बनाई है। भाजपा की सुभद्रा योजना ओडिशा की हर बहन को बहुत मदद करने वाली है।

Narendra Modi Odisha Dhenkanal Gujarat Somnath Jagannath pranam karne aaya hun | Narendra Modi In Odisha: 'मेरे दिल में बहुत बड़ा दर्द होता है', ओडिशा की चुनावी सभा में बोले मोदी

Photo credit twitter

Highlightsओडिशा में पीएम मोदी ने चुनावी सभा को किया संबोधित पीएम ने कहा, 10 जून को ओडिशा में भाजपा की डबल इंजन सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगापीूएम ने कहा, ओडिशा को विकास की रफ्तार चाहिए वो बीजेडी सरकार किसी भी हालत में नहीं दे सकती

Narendra Modi In Odisha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ओडिशा में थे। यहां पीएम मोदी ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि मैं गुजरात से आया हूं, मैं सोमनाथ की धरती से आया हूं, मैं यहां जगन्नाथ की धरती को प्रणाम करने आया हूं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब मैं यहां पर गरीबी देखता हूं तो मेरे दिल में बहुत बड़ा दर्द होता है। उन्होंने कहा कि बीजेडी सरकार की वजह से यहां हमारी माताओं-बहनों को घर चलाना बहुत मुश्किल हो गया है।

मोदी दिल्ली से आपको मुफ्त चावल देने के लिए पैसा भेजता है, लेकिन यहां की सरकार के लोग उसमें अपना फोटो लगते हैं और आपके हिस्से का चावल बाहर बेच देते हैं। इसलिए, ओडिशा की महिलाओं के लिए भाजपा ने एक बहुत बड़ी योजना बनाई है। भाजपा की सुभद्रा योजना ओडिशा की हर बहन को बहुत मदद करने वाली है।

मोदी सरकार ने आदिवासी परिवारों के लिए वनधन योजना बनाई, इसके माध्यम से वन उत्पादों की खरीद एमएसपी पर होती है।  पीएम मोदी ने कहा कि देशभर में 3,500 से अधिक वनधन केंद्र हैं। आप यहां भाजपा की सरकार बनाइए, भाजपा ओडिशा के बेटे या बेटी को ही यहां का मुख्यमंत्री बनाएगी। 10 जून को ओडिशा में भाजपा की डबल इंजन सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा।

क्योंकि, इस बीजेडी सरकार का जाना तय है। यहां ओडिशा में भी पौने 200 वनधन केंद्र खुले हैं, इनमें 80 से अधिक वन उत्पादों की खरीद एमएसपी पर होती है। लेकिन, बीजेडी सरकार आपको  वन उपज पर सही एमएसपी तक नहीं देती। 21वीं सदी के ओडिशा को विकास की रफ्तार चाहिए। वो बीजेडी सरकार किसी भी हालत में नहीं दे सकती। पीएम मोदी ने कहा कि इस शताब्दी के अब तक के पूरे हिस्से में आप बीजेडी को मौका दे चुके हैं। अब समय आ गया है कि आप बीजेडी की ढीली-ढाली नीतियों, ढीला-ढाले काम और धीमी रफ्तार को छोड़कर भाजपा की तेज रफ्तार सरकार चुनें।

Web Title: Narendra Modi Odisha Dhenkanal Gujarat Somnath Jagannath pranam karne aaya hun

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे